Advertisment

"....मैंने बदला लिया है, छोड़ूंगा नहीं" शिमरोन हेटमायर की हार्दिक पांडया को चेतावनी!

मैं गुजरात से पिछले सीजन में मिली तीन हार का बदला लेना चाहता था, जो कुछ हद तक पूरा हो गया है। पहले गुजरात ने हमे तीनों मैच हराए थे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shimron-Hetmyer शिमरोन हेटमायर हार्दिक पांडया

आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटन्स के हाथों तीन बार शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जिसमें पिछले साल का फाइनल भी शामिल था। राजस्थान ने 16 अप्रैल को खेले गए दूसरे मुकाबले में पिछले साल की हार का बदला गुजरात को तीन विकेट से हराकर ले लिया हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मुकाबले में जीत दर्ज की।

Advertisment

मैं बदला लेना चाहता था - शिमरोन हेटमायर

राजस्थान की ओर से 26 गेंदों पर नाबाद 56 रनों की पारी खेलने वाले कैरेबियन खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा कि ' मैं गुजरात से पिछले सीजन में मिली तीन हार का बदला लेना चाहता था, मेरा बदला कुछ हद तक पूरा हो गया है। गुजरात ने पिछले सीजन में हमें तीनों मुकाबलों में आसानी से हरा दिया था, मैं चाहता था कि अब की बार भी वहीं हो।'

हेटमायर से इन कठिन परिस्थितियों में बल्लेबाजी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा ' मैं इस तरह की परिस्थितियों के लिए प्रैक्टिस करता हूं। इससे तब आपको मदद मिलती है जब आपको 8 ओवर में 100 रन बनाने हों। हालांकि मैं नूर अहमद को आखिरी ओवर दिए जाने से खुश था।'

Advertisment

GT vs RR मुकाबले का हाल

मुकाबले की बात करें तो गुजरात ने पहले खेलते हुए शुभमन गिल की 45 रनों और डेविड मिलर की 46 रनों की महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत निर्धारित ओवरों में स्कोर बोर्ड पर 177 रन लगाने में कामयाब हुई थी। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या और साई सुदर्शन ने भी छोटी लेकिन जरूरी पारियाँ खेली थी। राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने 2 विकेट और बोल्ट,जैम्पा और चहल ने 1-1 विकेट हासिल किए थे।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। राजस्थान ने अपने दोनों विस्फोटक ओपनरों का विकेट 3 ओवर में ही गंवा दिया था, लेकिन बाद में बल्लेबाजी करने आए कप्तान संजू सैमसन ने 32 गेंदों में 60 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर राजस्थान की जीत की उम्मीद को जिंदा रखा था।

संजू के आउट होते ही राजस्थान की पारी थोड़ी लड़खड़ाती दिखी लेकिन हेटमायर और ध्रुव जुरेल ने राजस्थान को जीत की दहलीज तक ले जाने में मदद की। ध्रुव जुरेल के आउट होते ही आए आश्विन ने 3 गेंदों पर 10 रन बनाकर मैच को राजस्थान की ओर कर दिया था। हालांकि जीत का छक्का हेटमायर के नाम रहा।

T20-2023 Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gujarat Rajasthan Shimron Hetmyer Indian Premier League