in

वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया से होगी रोहित-कोहली की विदाई, उनकी जगह लेंगे यह 2 खिलाड़ी! बड़ा दावा

विक्रम राठौड़ ने अब कहा कि सलामी बल्लेबाज का खेल के तीनों प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम में एक ड्रीम रन होने वाला है।

Team India विराट-कोहली
Team India

वेस्टइंडीज के खिलाफ विंडसर पार्क में पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल की शानदार 171 रन की पारी से सभी प्रभावित हुए हैं। भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने अब कहा कि सलामी बल्लेबाज का खेल के तीनों प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम में एक ड्रीम रन होने वाला है। वह टीम इंडिया के भविष्य के खिलाड़ी हैं। 

21 साल के यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए पहले टेस्ट मैच में शानदार योगदान दिया और तीन दिन में पारी और 141 रन से जीत हासिल की। इसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। जायसवाल का 171 रन किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टेस्ट पारी में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

विक्रम राठौड़ ने कहा,

“मैं पहले चयनकर्ता था। इसलिए जब आप किसी खिलाड़ी को चुनते हैं, तो आपको उसे अगले 10 वर्षों तक भारत के लिए खेलने के इरादे से चुनना चाहिए। उसमें निश्चित रूप से वह क्षमता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैंने पहले कभी यशस्वी के साथ काम नहीं किया है। मैंने बस उनके बल्ले से आईपीएल में रन बनते देखे हैं। आपने देखा होगा कि वह कितने गतिशील, स्ट्रोक-खिलाड़ी हैं। वह स्थिति के अनुसार खेल को बदलने में सक्षम है।”

“दूसरे दिन उन्होंने लंच से पहले 90 गेंदों पर 20 रन बनाए। लेकिन अपने सामान्य खेल से परे उन्होंने बड़े रन बनाए। इसमें कोई संदेह नहीं है कि यशस्वी के तीनों प्रारूपों के लिए भारतीय टीम में शामिल  होने की काफी संभावनाएं हैं और उनका भविष्य उज्ज्वल है।”

यशस्वी जायसवाल के साथ शुभमन गिल भी हैं टीम इंडिया के भविष्य के खिलाड़ी

राठौड़ ने कहा कि जयसवाल के अलावा शुभमन गिल भी तीनों फॉर्मेट में लंबे समय तक भारतीय टीम में बने रहने की क्षमता रखते हैं। पहले टेस्ट में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के अनुरोध के बाद गिल ने पहली बार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की। लेकिन केवल छह रन बनाये। इसपर राठौड़ ने कहा-

“पारी के आधार पर कुछ भी तय नहीं किया जाना चाहिए। अगर उन्हें काफी समय मिला तो वे निश्चित तौर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”

KL Rahul(Photo Source: Twitter) केएल राहुल

VIDEO: ‘इधर भी पहले 6 बॉल….: केएल राहुल यह हरकतें देख फैंस का खून खौला, देखें वीडियो

जोगिंदर शर्मा

वो क्रिकेटर जिसने तब भारत को वर्ल्ड कप जिताया था… आज DSP बनकर पड़ोसियों के लिए भगवान बन गया है!