in

‘उन पांच छक्कों के बाद….’., IPL 2023 में धमाकेदार पारी खेलने वाले रिंकू सिंह ने भारतीय टीम में चुने जाने के बाद भावुक होते हुए दिया बड़ा बयान

रिंकू सिंह को एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

Rinku Singh (Source: Twitter)
Rinku Singh (Source: Twitter)

भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है। लेकिन उससे पहले एशिया कप और एशियन गेम्स में टीम इंडिया भाग लेती नजर आएगी। हालांकि, आगामी मेगा टूर्नामेंटों को देखते हुए इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने चीन में खेले जाने वाले एशियन गेम्स के लिए पूरी तरह नई टीम की घोषणा पिछले दिनों की थी।

ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली युवा भारतीय टीम में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल सहित कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। हालांकि, आईपीएल 2023 में सबसे शानदार पारी खेलकर कोलकाता को हारा हुआ मैच जिताने वाले रिंकू सिंह ने गुजरात के खिलाफ लगाए लगातार पांच छक्कों के बारे में बात करते हुए कई मजेदार बातें बताई हैं।

उन पांच छक्कों के बाद मेरी जिंदगी बदल गई – रिंकू सिंह

आईपीएल 2023 के दौरान सुर्खियां बटोरने वाले कई खिलाड़ियों में से एक कोलकाता नाइट राइडर्स के शानदार फिनिशर रिंकू सिंह थे। रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 के एक लीग मैच के दौरान गुजरात के खिलाफ लगातार पांच छक्के लगाए थे।

उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते कोलकाता हारा हुआ मैच अपने नाम करने में कामयाब रहा था। इस ताबड़तोड़ पारी के बाद से रिंकू सिंह की फैंन फॉलोइंग में अचानक उछाल देखने को मिली। साथ ही रिंकू को शानदार प्रदर्शन का इनाम इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने उनको एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में शामिल करके दिया।

इस बीच इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रिंकू सिंह का एक वीडियो शेयर किया हैं। जिसमें रिंकू कह रहे हैं कि, “उन पांच छक्कों के बाद मेरी जिंदगी बदल गई। लोग मुझे जानते थे, लेकिन इस हद तक नहीं। हालांकि, उस शानदार प्रदर्शन के बाद मुझे काफी पहचान मिली। यह वास्तव में फायदेमंद लगता है।”

रिंकू सिंह ने आगे कहा कि, “वो अनुभव मेरे लिए काफी अच्छा रहा। अब भारतीय टीम में शामिल होने के बाद घर वाले भी बहुत खुश है। उस मुकाबले से बहुत कुछ सीखने को मिला। साथी खिलाड़ियों ने खूब तारीफें की, जो सुनकर काफी अच्छा लगता था।”

गौरतलब है कि आगामी 19वें एशियाई खेलों में सीमित ओवर के फॉर्मेट में भारत के लिए रिंकू सिंह पदार्पण करने के लिए तैयार हैं।

यहां देखिए वीडियो

 

Stuart Broad

युवराज सिंह के हाथों टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में हुई धुनाई के बारे में सोच आज भी सहम जाते हैं स्टुअर्ट ब्रॉड!

Suryakumar Yadav

वनडे में सूर्यकुमार के लगातार फ्लॉप होने पर दिग्गज भारतीय बल्लेबाज ने दी बड़ी सलाह