LPL: श्रीलंका में खेले जा रहे लंका प्रीमियर लीग यानी LPL के चौथे सीजन में 4 अगस्त को डबल हेडर मुकाबले खेले गए। दिन का पहला मुकाबला और लीग का छठा मुकाबला दांबुला औरा और बी लव कैंडी के बीच पल्लेकेले में खेला गया। जिसमें शुरुआती दो मुकाबले हारने वाली कैंडी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से जीत दर्ज की।
वहीं दिन का दूसरा मुकाबला गाले टाइटंस और जाफना किंग्स के बीच खेला गया। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में जाफना किंग्स ने गाले टाइटंस को 13वें ही ओवर में 8 विकेट से हराकर पिछले मैच में मिली हार को भुलाकर जबरदस्त जीत दर्ज की।
LPL: धनंजय डीसिल्वा की धमाकेदार पारी के बावजूद दांबुला की करारी हार
बी लव कैंडी पिछले दो मुकाबलों से हारकर तीसरा मुकाबला खेलने उतरी थी। मुकाबले में दांबुला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस के रूप में दांबुला को पहला झटका लगा। इसके बाद धनंजय डीसिल्वा की 39 गेंदों पर 61 रनों की धमाकेदार पारी की मदद से निर्धारित ओवरों में 156 रनों तक पहुंचाने में मदद की।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंडी के सलामी बल्लेबाज फखर जमान और दिनेश चांदीमल ने टीम को पहले विकेट के लिए 69 रनों की शानदार शुरुआत दी। हालांकि सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद मेंडिस ने 18 रनों और एंजलो मैथ्यूज ने 28 रनों का योगदान देकर कैंडी को 18.3 ओवरों में मुकाबला जीताने में अहम योगदान दिया। कैंडी के लिए मुजीब उर रहमान और इसुरु उदान ने 2-2 विकेट हासिल किए।
दुनिथ वेल्लालागे की घातक गेंदबाजी के चलते जाफना किंग्स की रोमांचक जीत
दिन का दूसरा मुकाबला जाफना किंग्स और गाले टाइटंस के बीच खेला गया। गाले टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि जाफना की घातक गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते गाले टाइटंस के बल्लेबाज निर्धारित ओवरों में महज 117 रन ही बना पाए। जाफना के लिए दुनिथ वेल्लालागे ने शानदार गेंदबाजी करवाते हुए 4 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स की शुरुआत सालामी बल्लेबाज रहमानउल्लाह गुरबाज की अर्धशतकीय पारी के चलते शानदार रही। इसने पवेलियन लौटते ही मो. तौहीद हृदोय ने 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को 12.4 ओवरों में ही जीत दिलवा दी। इस जीत के साथ जाफना किंग्स तीन मुकाबलों में से 2 में जीतकर 4 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर काबिज है।