पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल मुकाबले में मुल्तान सुल्तान को 42 रनों से हराकर लाहौर कलंदर्स की टीम पहली बार चैंपियन बनी। मुल्तान की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में टीम बिखर गई। इस बीच मैच के बाद एक शानदार मोमेंट देखने को मिला, जब कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी ने मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को गोद में उठा लिया और इसके बाद दोनों एक-दूसरे के गले मिले।
शाहीन अफरीदी ने फाइनल मुकाबले में अपनी टीम के लिए गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए। लाहौर कलंदर्स की टीम ने अपना पहला खिताब जीतने के लिए बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों विभागों में शानदार खेल दिखाया।
these are the moments that i love to see Rizwan was literally feeling so proud of Shaheen at that moment.🥺♥️
— Humna. (@Humnayyy) February 27, 2022
pic.twitter.com/7fS9HQ1L0C
हफीज ने बल्ले और गेंद दोनों के साथ दिखाया कमाल
मोहम्मद हफीज ने महत्वपूर्ण समय में बेहतरीन बल्लेबाजी की और 46 गेंदों में 69 रन बनाए। हफीज के अलावा हैरी ब्रुक ने भी योगदान दिया और लगभग 200 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 41 रन बनाए। कलंदर्स ने निर्धारित ओवरों में 180 रन बनाए। मुल्तान सुल्तान के लिए आसिफ अफरीदी ने 4 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
जवाब में मुल्तान सुल्तान की टीम सिर्फ 138 रन पर ऑलआउट हो गई। टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाली मुल्तान सुल्तान पहली बार दबाव में दिखी। 23 गेंदों में 32 रन बनाने वाले खुशदिल शाह के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका। टिम डेविड (27) ने थोड़ा संघर्ष दिखाया, लेकिन उनके आउट होने के बाद मुल्तान सुल्तान के चैंपियन बनने का सपना टूट गया।
कलंदर्स के लिए शाहीन अफरीदी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद हफीज और जमान खान ने भी 2-2 विकेट चटकाए। मोहम्मद हफीज ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं टूर्नामेंट में करीब 70 की औसत से 546 रन बनाने वाले मोहम्मद रिजवान को प्लेयर ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया।