Advertisment

लाहौर कलंदर्स के चैंपियन बनने के बाद जश्न में डूबे शाहीन अफरीदी ने मोहम्मद रिजवान को गोद में उठाया

मैच के बाद एक शानदार मोमेंट देखने को मिला, जब शाहीन अफरीदी ने मुल्ता सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को उठा लिया और एक दूसरे के गले मिले।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shaheen Shah Afridi and Mohammad Rizwan. (Photo Source: Twitter)

Shaheen Shah Afridi and Mohammad Rizwan. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल मुकाबले में मुल्तान सुल्तान को 42 रनों से हराकर लाहौर कलंदर्स की टीम पहली बार चैंपियन बनी। मुल्तान की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में टीम बिखर गई। इस बीच मैच के बाद एक शानदार मोमेंट देखने को मिला, जब कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी ने मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को गोद में उठा लिया और इसके बाद दोनों एक-दूसरे के गले मिले।

Advertisment

शाहीन अफरीदी ने फाइनल मुकाबले में अपनी टीम के लिए गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए। लाहौर कलंदर्स की टीम ने अपना पहला खिताब जीतने के लिए बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों विभागों में शानदार खेल दिखाया।

 

हफीज ने बल्ले और गेंद दोनों के साथ दिखाया कमाल

मोहम्मद हफीज ने महत्वपूर्ण समय में बेहतरीन बल्लेबाजी की और 46 गेंदों में 69 रन बनाए। हफीज के अलावा हैरी ब्रुक ने भी योगदान दिया और लगभग 200 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 41 रन बनाए। कलंदर्स ने निर्धारित ओवरों में 180 रन बनाए। मुल्तान सुल्तान के लिए आसिफ अफरीदी ने 4 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

Advertisment

जवाब में मुल्तान सुल्तान की टीम सिर्फ 138 रन पर ऑलआउट हो गई। टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाली मुल्तान सुल्तान पहली बार दबाव में दिखी। 23 गेंदों में 32 रन बनाने वाले खुशदिल शाह के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका। टिम डेविड (27) ने थोड़ा संघर्ष दिखाया, लेकिन उनके आउट होने के बाद मुल्तान सुल्तान के चैंपियन बनने का सपना टूट गया।

कलंदर्स के लिए शाहीन अफरीदी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद हफीज और जमान खान ने भी 2-2 विकेट चटकाए। मोहम्मद हफीज ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं टूर्नामेंट में करीब 70 की औसत से 546 रन बनाने वाले मोहम्मद रिजवान को प्लेयर ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया।

Cricket News General News T20-2022 Mohammad Rizwan Shaheen Shah Afridi PAKISTAN SUPER LEAGUE Multan Sultan Lahore Qalander