वर्ल्ड कप जीतने के बाद वार्नर ने भारतीयों से सच्चे दिल से मांगी माफी!, फैंस बोले " बस कर पगले रूलाएगा क्या"

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार ट्रॉफी अपने नाम की।

author-image
Joseph T J
New Update
David Warner

David Warner with maxwell

ऑस्ट्रेलिया ने 19 नवंबर को अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेजबान भारत को हराकर विश्व कप 2023 का खिताब जीता। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार ट्रॉफी जीती। 2023 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे बल्लेबाज डेविड वार्नर ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह माफी मांग रहे हैं।

Advertisment

दरअसल पहले एक फैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर डेविड वॉर्नर को टैग करते हुए पोस्ट किया था, “वार्नर! आपने लाखों भारतीयों का दिल तोड़ दिया है।” इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए वॉर्नर ने कहा, ''मुझे खेद है, यह सिर्फ एक अच्छा मैच था। वहां का माहौल भी देखने में अच्छा था. आप सभी को धन्यवाद,'' 

2023 विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम का विश्व कप जीतने का सपना टूट गया है. 2011 के बाद से टीम इंडिया वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई है। भारत ने आखिरी बार 2013 में धोनी के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। यह टीम का आखिरी आईसीसी खिताब था। तब से लेकर आज तक टीम इंडिया आईसीसी खिताब नहीं जीत पाई है।

Advertisment

अब भारत की नजरें आगामी टी-20 वर्ल्ड कप पर -

वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार को भूलकर टीम इंडिया को अगले आईसीसी इवेंट यानी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटना होगा। टी20 वर्ल्ड कप अगले साल यानी 2024 में होगा।  इसकी मेजबानी संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्ट इंडीज को दी गई है। क्या टीम 11 साल बाद इस टूर्नामेंट को जीतकर आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करेगी? इसे देखा जाना बाकी है।

2024 टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, यूनाइटेड हैं। राज्य, वेस्ट इंडीज। यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में ही खेला जा रहा है।

वॉर्नर के ट्वीट पर फैंस के मजेदार रिएक्शन 

Advertisment

David Warner