WTC फाइनल जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के बदले सुर, वार्नर को लेकर किया बड़ा दावा, फैंस बोले- 'वो तो कल पता चल ही जाएगा'

वार्नर ने पिछली 17 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक बनाया है। वहीं ब्रॉड ने 2019 एशेज के दौरान वार्नर को 10 पारियों में 7 बार आउट किया था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
David Warner डेविड वॉर्नर

David Warner

भारत के खिलाफ हाल ही में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 209 रनों से जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सभी फार्मेट में खिताब जीतने का एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Advertisment

भारत के खिलाफ मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का सेल्फ कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर है। हालांकि, 16 जून से खेली जानी वाली पांच मैचों की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड से उन्हीं के घर में टक्कर लेना है। जो बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का डेविड वार्नर को लेकर चौंकाने वाला बयान आया है।

एशेज में नजर आएंगे अलग डेविड वार्नर- पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर पिछले कुछ समय से क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में प्रभावशाली प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। वार्नर का निराशाजनक प्रदर्शन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी जारी रहा। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज दोनों पारियों में क्रमश: 43 और 1 रन ही बना पाए थे। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाले एशेज के शुरुआती मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस, सलामी बल्लेबाज पर भरोसा जताते नजर आए।

कमिंस ने मीडिया से वार्नर और इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के बीच 2019 में देखने को मिली प्रतिस्पर्धा को लेकर कहा कि, 'मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई आश्चर्य होगा। यह वहीं लोग हैं जिन्हें हमने बहुत खेला है और वार्नर पर मुझे यकीन है कि पिछले चार वर्षों में ब्रॉड के बारे में बहुत कुछ सोच रहा था और अगर उसे एक और मौका मिला, तो वह उसके खिलाफ कैसे खेलने वाला है। हालांकि, पिछली बार वार्नर का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा, लेकिन मुझे लगता है कि इस बार एक अलग वार्नर एशेज के दौरान आप देखेंगे।'

Advertisment

गौरतलब है कि वार्नर पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने अपनी पिछली 17 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक बनाया है। वहीं ब्रॉड ने 2019 एशेज के दौरान वार्नर को 10 पारियों में 7 बार आउट किया था।

यहां देखिए वार्नर को लेकर दिए कमिंस के बयान पर फैंस के रिएक्शन

Test cricket Australia Cricket News General News England David Warner Pat Cummins Ashes 2023 Ashes