Advertisment

'अगली बार इनको बॉर्डर पर भेजना', शाहीन अफरीदी के साथ मुलाकात के लिए भारतीय खिलाड़ियों पर भड़के फैन्स

भारतीय खिलाड़ियों के साथ शाहीन अफरीदी का मिलना प्रशंसकों को पसंद नहीं आया और फैन्स ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिलने पर उन्हें ट्रोल किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
'अगली बार इनको बॉर्डर पर भेजना', शाहीन अफरीदी के साथ मुलाकात के लिए भारतीय खिलाड़ियों पर भड़के फैन्स

एशिया कप 2022 के लिए भाग लेने वाली टीमें दुबई पहुंच गई हैं। आगामी एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से होने वाली है और भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 28 अगस्त को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इससे पहले हाल ही में भारतीय खिलाड़ियों ने चोटिल पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से मुलाकात की।

Advertisment

पीसीबी ने इसका वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया। इस वीडियो में शाहीन अफरीदी को भारतीय खिलाड़ियों के साथ मिलते और बातचीत करते हुए देखा जा सकता है।

आपको बता दें कि शाहीन अफरीदी घुटने की चोट के कारण पूरे एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं। उन्हें जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी। लेकिन चोटिल होने के बावजूद फिर भी वह पाकिस्तान टीम के साथ यूएई गए हुए हैं।

इसके अलावा पीसीबी द्वारा अपलोड किए गए उसी वीडियो में, भारतीय चयनकर्ता और पूर्व अनुभवी स्पिनर सुनी जोशी को पाकिस्तान के मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक और बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ के साथ मिलते देखा जा सकता है।

Advertisment

हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों युजवेंद्र चहल, विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल समेत अन्य के साथ शाहीन अफरीदी का मिलना भारतीय प्रशंसकों को पसंद नहीं आया और फैन्स ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिलने पर उन्हें ट्रोल किया।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

इससे पहले फैन्स ने विराट कोहली को बाबर आजम के साथ मिलने पर भी ट्रोल किया था। फैन्स ने कहा कि ये सब विराट ने अपने फैन बेस को बनाए रखने और लोकप्रियता हासिल करने के लिए किया।

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की बात करें तो दोनों टीमें पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में हुए मुकाबले के बाद खेलेंगी। पाकिस्तान ने उस मैच में भारत को 10 विकेट से करारी मात दी थी। इसलिए भारतीय टीम की नजर बदला लेने की होगी। वहीं बाबर आजम एंड कंपनी एक बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ लगातार दूसरी जीत हासिल करना चाहेगी।

Cricket News Virat Kohli India General News T20-2022 Asia Cup 2023 Pakistan Shaheen Shah Afridi