in

‘उन्हें अपना गुस्सा और प्यार दिखाने का अधिकार है’, अर्शदीप सिंह का ये बयान ट्रोलर्स का दिल जीत लेगा!

अर्शदीप सिंह ने अपने छोटे से करियर में सभी को काफी प्रभावित किया है।

Arshdeep Singh (Source: Twitter)
Arshdeep Singh (Source: Twitter)

अर्शदीप सिंह ने अपने छोटे से करियर में सभी को काफी प्रभावित किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 20-20 वर्ल्ड कप में अपना टी-20 डेब्यू किया। वहीं पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया। इस दौरान उन्हें फैन्स से प्यार और आलोचना दोनों मिली है।

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में महत्वपूर्ण मौके पर अर्शदीप सिंह से कैच छूट गया था, जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। यहां तक उन्हें खालिस्तानी भी कहा गया, लेकिन 20-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ही उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर उन फैन्स के मुंह पर करारा तमाचा मारा, जिन्होंने उनको ट्रोल किया था।

मीडिया से बात करते हुए अर्शदीप ने कहा

इस बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले से पहले अर्शदीप सिंह ने कहा है कि वह क्रिकेट से प्यार करते हैं और वह खेल का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा प्रशंसक भी खेल को पसंद करते हैं और वे भी अपनी भावना प्रदर्शित करते हैं। उन्हें अपना गुस्सा और प्यार दिखाने का अधिकार है। क्योंकि हम भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह अच्छा है कि अब मुझे प्रशंसकों का प्यार मिल रहा है।

उन्होंने कहा, आप एक खिलाड़ी के रूप में यह नहीं देखते हैं कि क्या आसान है क्या कठिन। हम एक खिलाड़ी के रूप में हर पल का आनंद लेना चाहते हैं। आपको नहीं लगता कि आप मुख्य गेंदबाज बनना चाहते हैं, मैं वर्तमान में रहने की कोशिश करता हूं।

‘उमरान के होने से फायदा होता है’

अर्शदीप सिंह ने उमरान मलिक के बारे में कहा, ‘वनडे में पार्टनरशिप महत्वपूर्ण है, चाहे वह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी। टीम की सफलता अधिक महत्वपूर्ण है, बजाय व्यक्तिगत सफलता से। उमरान के होने से मुझे भी फायदा होता है, क्योंकि 150 से 130 के बीच स्पीड के बदलाव से बल्लेबाज धोखा खा जाता है। । हम मैदान के अंदर और बाहर एक-दूसरे के पूरक हैं क्योंकि हमें मौज-मस्ती करना पसंद है।’

बता दें कि अर्शदीप ने अपने वनडे करियर की शुरुआत उमरान मलिक के साथ की। उमरान मलिक उन भारतीय गेंदबाजों में से एक हैं जो 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की गेंदबाजी कर सकते हैं।

आयशा ओमर शोएब मलिक

‘शोएब और मैं…’ आयशा ओमर ने शोएब मलिक और अपने रिश्ते को लेकर खोले बड़े राज

Legends league cricket एमएस धोनी Why MS Dhoni cannot play any 'Legends' tournament'

ऐसी क्या मजबूरी है की धोनी नहीं खेल सकते दूसरे टूर्नामेंट…?