वेस्टइंडीज की टीम अगले महीने भारत का दौरा करेगी, जहां उसे वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुए बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के कार्यक्रम में संशोधन किया और स्थानों की घोषणा की है।
अब अहमदाबाद और कोलकाता में होंगे सभी मैच
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार वनडे सीरीज अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि तीनों टी-20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जाएंगे। पहले ये छह मैच अलग-अलग स्थान पर आयोजित होने वाले थे, जिसमें 6, 9 और 12 को अहमदाबाद, जयपुर और कोलकाता में तीन वनडे और 15, 18 और 20 फरवरी को कटक, विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में टी-20 मैच खेले जाने थे।
हालांकि अभी भारत में कोरोना के तेजी से मामले बढ़ रहे हैं और महामारी की स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई ने सुरक्षा जोखिमों को कम करने के लिए सीरीज को छह स्थानों के बजाय दो स्थानों तक सीमित करने का फैसला किया है। इससे टीमें, अधिकारी, प्रसारकों और हितधारकों के आवागमन में कटौती होगी।
बीसीसीआई ने घरेलू टूर्नामेंट किया स्थगित
इससे पहले बीसीसीआई ने हाल ही में देश में कोरोना महामारी को देखते हुए ही तीन प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी, कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी और सीनियर महिला टी-20 लीग को स्थगित करने का फैसला किया था। इस बीच वेस्टइंडीज की टीम 1 फरवरी को अहमदाबाद पहुंचने पर तीन दिन के क्वारंटाइन से गुजरेगी।
इसके अलावा बीसीसीआई ने इंडियन टी-20 लीग के मेगा ऑक्शन की तारीखों में कोई टकराव न हो। इससे बचने के लिए कार्यक्रम में बदलाव किया है। मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होगा, जबकि सीरीज 6 फरवरी को वनडे मैच से शुरू होगा। इसके बाद 9 और 11 फरवरी को दूसरा व तीसरा वनडे होगा, जबकि तीन टी-20 मैच 16, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे।
भारत बनाम वेस्टइंडीज 2022 का संशोधित कार्यक्रम
तारीख | मैच | वेन्यू |
6 फरवरी | पहला वनडे | अहमदाबाद |
9 फरवरी | दूसरा वनडे | अहमदाबाद |
11 फरवरी | तीसरा वनडे | अहमदाबाद |
16 फरवरी | पहला टी-20I | कोलकाता |
18 फरवरी | दूसरा टी-20I | कोलकाता |
20 फरवरी | तीसरा टी-20I | कोलकाता |