गुजरात टाइटन्स के नाम से जानी जाएगी अहमदाबाद की टीम, हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी

नई फ्रेंचाइजी अमहदाबाद ने मेगा ऑक्शन से पहले टीम के आधिकारिक नाम की घोषणा कर दी है, जो गुजरात टाइटन्स के नाम से जाना जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Hardik Pandya

Hardik Pandya

इंडियन टी-20 लीग की नई फ्रेंचाइजी अमहदाबाद ने मेगा ऑक्शन से पहले टीम के आधिकारिक नाम की घोषणा कर दी है, जो गुजरात टाइटन्स के नाम से जाना जाएगा। इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार टीम का नाम अहमदाबाद टाइटन्स बताया गया, लेकिन अब सभी अफवाहों पर विराम लग गया है, क्योंकि फ्रेंचाइजी का वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट गुजरात टाइटन्स के नाम से है।

Advertisment

इस साल दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद के कारण टूर्नामेंट 10 टीमों का होगा। लखनऊ ने पहले ही अपने टीम के आधिकारिक नाम की घोषणा कर दी है, जो लखनऊ सुपर जायंट्स है। इसलिए प्रशंसकों को अहमदाबाद टीम के नाम की घोषणा का बेसब्री से इंतजार था, जो आज खत्म हो गया।

हालांकि यह पहली बार नहीं हैं कि गुजरात नाम से कोई टीम इंडियन टी-20 लीग में शामिल हुई हो। इससे पहले अब निष्क्रिय गुजरात लायंस की टीम लीग में शामिल हो चुकी है, जिसका 2016 और 2017 के दौरान सुरेश रैना ने नेतृत्व  किया था।

हार्दिक पांड्या ही करेंगे कप्तानी

बता दें कि अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को ऑक्शन से पहले चुन लिया है। फ्रेंचाइजी ने हार्दिक को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। वह 15 करोड़ रुपये में पहले खिलाड़ी के तौर पर शामिल हुए हैं। वहीं राशिद खान को भी उतनी ही राशि में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने खरीदा है। जबकि शुभमन गिल को 8 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया।

Advertisment

फिलहाल मेगा ऑक्शन में जाने से पहले अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के पास अब 52 करोड़ रुपये का पर्स है। अहमदाबाद की टीम में विक्रम सोलंकी क्रिकेट निदेशक हैं, जबकि गैरी कर्स्टन बल्लेबाजी कोच होंगे। वहीं आशीष नेहरा मुख्य कोच के रूप में काम करेंगे।

सुबह 11 बजे से शुरू होगा ऑक्शन

12 और 13 फरवरी को सुबह 11 बजे से मेगा ऑक्शन की शुरुआत हो जाएगी। मेगा ऑक्शन के लिए 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसमें 228 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर लिया है, जबकि 355 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। वहीं, एसोसिएट देशों से सात खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाने ऑक्शन में उतरेंगे। इस बार मेगा ऑक्शन में क्रिस गेल, बेन स्टोक्स, मिचल स्टार्क सहित कई प्रमुख खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेंगे।

T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Cricket News Hardik Pandya