Advertisment

'ऐसा बनेगा तू लीजेंड' पाकिस्तान टीम को जरूरत के समय पीठ दिखाने पर बाबर आजम को फैंस ने लताड़ा

बाबर आजम जब बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने 10 गेंदों पर केवल एक रन बनाया। ओली रॉबिन्सन ने एक शानदार डिलीवरी और गेंद आजम को चकमा...

author-image
Manoj Kumar
New Update
बाबर आजम

बाबर आजम

इंग्लैंड इस समय पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। 17 साल के लंबे अंतराल के बाद इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान पहुंचा है। अपको बता दें कि, उन्होंने पहला मैच 74 रन से जीतकर श्रृंखला की शानदार शुरुआत की है। ऐसे में चल रहे मुल्तान टेस्ट में, बाबर आजम श्रृंखला को बराबर करने के लिए जीत की तलाश में होंगे।

गौरतलब है कि, रावलपिंडी खेले गए पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद, फैंस बाबर आजम की कप्तानी से बिल्कुल खुश नहीं थे। पाकिस्तानी फैंस ने बाबर आजम की जमकर आलोचना की थी। लेकिन, पहले टेस्ट में बाबर ने पहली पारी में 136 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में केवल चार रन ही बना सके। इसलिए, एक व्यक्तिगत बल्लेबाज के रूप में भी, फैंस बाबर आजम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे।

Advertisment

बाबर आजम ने मुल्तान में दूसरी पारी में 10 गेंदों पर केवल एक रन बनाया

मैच की बात करें तो बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 51.4 ओवर में 281 रन बनाए। इंग्लैंड लिए, ओली पोप ने 61 गेंदों पर 60 रन बनाए, जबकि बेन डकेट ने 49 गेंदों पर 63 रन बनाए। वहीं, पाकिस्तान की तरफ से नए खिलाड़ी अबरार अहमद ने 22 ओवरों में 114 रन देकर सात विकेट लिए। इंग्लैंड के बनाए स्कोर के जवाब में मेजबान टीम 62.5 ओवर में 202 रन पर ढेर हो गई। बाबर आजम ने 95 गेंदों पर 75 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल है।

फिर तीसरी पारी में इंग्लैंड ने 64.5 ओवर में 275 रन बना लिए। हैरी ब्रूक ने 149 गेंदों पर 108 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और एक छक्का शामिल है। इस तरह उन्होंने चौथी पारी में पाकिस्तान को 355 रन का टारगेट दिया। हालाँकि, मेन इन ग्रीन की शुरुआत शानदार रही क्योंकि पहला विकेट 66 रन पर गिरा।

इसके बाद कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजी करने आए। लेकिन, उन्होंने 10 गेंदों पर केवल एक रन बनाया। ओली रॉबिन्सन ने एक शानदार डिलीवरी और गेंद आजम को चकमा देकर ऑफ स्टंप पर जा लगी। बाबर आजम इस डिलीवरी के बाद बेहद ही हैरान हो गए। जब पाकिस्तान को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब उन्हें एक बार फिर विफल होते देख प्रशंसक खुश नहीं थे।

जरूरत के समय में फेल होने पर फैंस ने बाबर आजम की इस प्रकार लगाई क्लास

 

Cricket News General News Babar Azam Pakistan England Pakistan vs England 2022 PAK vs ENG