Advertisment

रणजी मैच के दौरान हाईड्रामा...! आउट होने के बावजूद अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करते रहे; किसी को नहीं खबर

Ajinkya Rahane Dismissal on Ranji Trophy

author-image
Joseph T J
New Update
Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane Dismissal on Ranji Trophy

Ajinkya Rahane Dismissal on Ranji Trophy : असम और मुंबई के बीच चल रहे रणजी मैच (Ranji Trophy) के दौरान एक हाइड्रा हुआ। अपने 16 साल के करियर में पहली बार अजिंक्य रहाणे को फील्डिंग में दखल के कारण आउट किया गया। हालांकि, कुछ देर बाद असम की टीम ने अनुरोध वापस ले लिया और रहाणे वापस बल्लेबाजी करने आए।

Advertisment

रहाणे का निजी स्कोर 18 रन था जब मुंबई की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाए थे. इस बार रहाणे ने गेंद को मिड ऑन की ओर ड्राइव कर सिंगल लेने की कोशिश की. लेकिन उनके साथी शिवम दुबे ने रन लेने से इनकार कर दिया. रहाणे ने काफी लंबा सफर तय किया था. असम के कप्तान दानिश दास ने इस मौके का फायदा उठाया और गेंद उठाकर कीपर की ओर फेंक दी. लेकिन गेंद रहाणे को लगी जो क्रीज पर वापस आने की कोशिश कर रहे थे।

इसके बाद असम के सभी खिलाड़ियों ने फील्डिंग में बाधा डालने के लिए रहाणे को आउट करने की मांग की. इस अपील को फील्ड अंपायर ने भी स्वीकार कर लिया. इस फैसले के बाद अंपायर ने चाय ब्रेक की घोषणा भी कर दी. हालांकि चाय के विश्राम के दौरान असम ने अपील वापस लेने का फैसला किया और अंपायरों को इसकी जानकारी दी.

नियमों के मुताबिक, अगली गेंद फेंके जाने से पहले आउट करने की अपील वापस ले ली जानी चाहिए और बल्लेबाज तभी बल्लेबाजी के लिए लौट सकता है जब अंपायर इसे स्वीकार कर ले। सौभाग्य से रहाणे के आउट होने के बाद चाय का विश्राम हो गया, इसी बीच असम की टीम ने अपना फैसला बदल लिया. नतीजा यह हुआ कि 20 मिनट बाद रहाणे दोबारा बैटिंग करने आए. हालांकि रहाणे इसका फायदा नहीं उठा सके. इसके बाद वह सिर्फ चार रन बनाकर 22 के निजी स्कोर पर आउट हो गए.

रहाणे जब बल्लेबाजी करने आए तो मुंबई की टीम 4 विकेट खोकर 60 रन बना चुकी थी. इसके बाद रहाणे ने शिवम दुबे के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की.

Ajinkya Rahane