भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ हफ्तों से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। विराट कोहली और कप्तानी को लेकर अलग ही विवाद पनप रहा है जिसपर आए दिन कुछ न कुछ नया मोड़ सामने आ रहा है। वहीं, टीम के कुछ खिलाड़ियों को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गरम है, जिसमें मुख्य नाम अजिंक्य रहाणे और उनकी टेस्ट टीम में जगह को लेकर है। इसी को लेकर अब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने मजेदार बयान दिया है।
आकाश चोपड़ा को अजिंक्य रहाणे की टेस्ट टीम में जगह पर संदेह
लम्बे समय से भारतीय टेस्ट टीम की उपकप्तानी का जिम्मा संभाल रहे अजिंक्य रहाणे को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इस पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह रोहित शर्मा को टेस्ट में विराट कोहली का डिप्टी बनाया गया था लेकिन चोट के कारण रोहित के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद केएल राहुल को उपकप्तानी सौंपी गई है। इसके बाद रहाणे की टीम में जगह को लेकर और सवाल खड़े हो गए हैं।
इसी मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि रहाणे की प्लेइंग इलेवन में जगह पर संशय है। चोपड़ा ने कहा, "केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है क्योंकि रोहित शर्मा चोटिल हैं। अजिंक्य रहाणे के लिए शुरुआती एकादश में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा। कुछ टेस्ट पहले तक वे कप्तान थे लेकिन अब वो उपकप्तान भी नहीं है।"
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से रहाणे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने पिछले 16 टेस्ट मैचों में 24.39 की खराब औसत से रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल है। चोपड़ा का यह भी मानना है कि केएल राहुल को जल्द ही भारत की वनडे टीम का उपकप्तान भी चुना जाएगा क्योंकि भारतीय क्रिकेट में चीजें काफी जल्दी बदलती हैं।