Advertisment

आकाश चोपड़ा को है अजिंक्य रहाणे की भारतीय टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह पर संदेह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को लगता है कि उपकप्तानी गंवाने के बाद अजिंक्य रहाणे अब टेस्ट टीम में अपनी जगह भी खो देंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ajinkya Rahane

भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ हफ्तों से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। विराट कोहली और कप्तानी को लेकर अलग ही विवाद पनप रहा है जिसपर आए दिन कुछ न कुछ नया मोड़ सामने आ रहा है। वहीं, टीम के कुछ खिलाड़ियों को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गरम है, जिसमें मुख्य नाम अजिंक्य रहाणे और उनकी टेस्ट टीम में जगह को लेकर है। इसी को लेकर अब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने मजेदार बयान दिया है।

Advertisment

आकाश चोपड़ा को अजिंक्य रहाणे की टेस्ट टीम में जगह पर संदेह

लम्बे समय से भारतीय टेस्ट टीम की उपकप्तानी का जिम्मा संभाल रहे अजिंक्य रहाणे को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इस पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह रोहित शर्मा को टेस्ट में विराट कोहली का डिप्टी बनाया गया था लेकिन चोट के कारण रोहित के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद केएल राहुल को उपकप्तानी सौंपी गई है। इसके बाद रहाणे की टीम में जगह को लेकर और सवाल खड़े हो गए हैं।

इसी मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि रहाणे की प्लेइंग इलेवन में जगह पर संशय है। चोपड़ा ने कहा, "केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है क्योंकि रोहित शर्मा चोटिल हैं। अजिंक्य रहाणे के लिए शुरुआती एकादश में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा। कुछ टेस्ट पहले तक वे कप्तान थे लेकिन अब वो उपकप्तान भी नहीं है।"

Advertisment

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से रहाणे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने पिछले 16 टेस्ट मैचों में 24.39 की खराब औसत से रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल है। चोपड़ा का यह भी मानना है कि केएल राहुल को जल्द ही भारत की वनडे टीम का उपकप्तान भी चुना जाएगा क्योंकि भारतीय क्रिकेट में चीजें काफी जल्दी बदलती हैं।

Cricket News India Ajinkya Rahane