आईपीएल 2023 का 33 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इडेन गार्डन्स में खेला जा रहा है। दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत हासिल कर अंकतालिका में 2 पॉइंट्स जीतने के लिए जी जान लगा रही है। मैच की बात करें तो कोलकाता ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन कोलकाता को ये नहीं पता था कि आज चेन्नई के खिलाड़ी खूंखार मोड में थे।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की सलामी जोड़ी रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के बीच पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई। टीम ने रुतुराज गायकवाड़ के रूप में पहला विकेट खोया। इसके बाद कॉनवे के साथ अजिंक्य रहाणे ने पारी को आगे बढ़ाने की शुरुआत की। इस सीजन में किसी को नहीं लगा था की अजिंक्य रहाणे अलग ही रौद्र रूप में दिखेंगे।
अजिंक्य रहाणे के बल्ले ने उगला आग
उन्होंने CSK के लिए अपने पहले ही मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ सबको चौंका दिया था। ऐसा ही कुछ इस मैच में भी हुआ। रहाणे ने कॉनवे के साथ मिलकर 36 रनों की साझेदारी, फिर शिवम दुबे के साथ उन्होंने 85 रनों की साझेदारी बनाई। उन्होंने 29 गेंदों में 244.83 की स्ट्राइक रेट से 71* रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए।
रहाणे की यह पारी देखने लायक थी। उन्होंने किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सबकी एक के बाद एक करके धुनाई की। रहाणे की नाबाद 71 रनों की पारी देख फैंस पागल हो गए और उन्होंने ट्विटर पर भर-भर कर रिएक्शन दिए।
आइए देखें फैंस के रिएक्शन
#AjinkyaRahane the Phoenix bird 🙌🙌🙌#CSKvsKKR #IPL2O23
— abhi (@hey_its_abhi) April 23, 2023
Kasi mama to everyone who doubted him for picking Rahane in the auction:pic.twitter.com/T8y5PHrY39
— Ana de Armas stan (@abhithecomic) April 23, 2023
Dhoni magic. pic.twitter.com/Pw77ucuG1u
— Chiraag (@Tvvitterlndia) April 23, 2023
Number 5 for WTC please.
— Sagar Nandal (@SagarNandal14) April 23, 2023
@bhogleharsha sir. CSK players went at higher rate when they came near a landmark. :) note it please.
— rombanallaver (@rombanallaver) April 23, 2023
Wow man, he is having such a great season! Dhoni can do anything. And hats off to Rahane's response. He's batting so beautifully.
— Khush Thakkar (@Khush_Thakkar12) April 23, 2023
Rahane 24 ball Fifty batting Outside powerplay 😭😭
— utsav (@Utsav138098214) April 23, 2023
Har team m ek na ek legend player h jo impact daal rha h...
— Chad Sigma Male Aryan (@AryanChouksey13) April 23, 2023
Bhai Umpire ko bhi thoda credit de do 🥲
— Anil Kashyap (@cidqwert) April 23, 2023
चेन्नई ने दिया 236 रनों का लक्ष्य
चेन्नई की तरफ से टॉप टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। टीम के लिए जहां रहाणे ने 71 रनों की नाबाद पारी खेली वहीं, डेवोन कॉनवे 40 ने 40 गेंदों में 6 रन बनाए। उसके बाद शिवम दुबे ने 21 गेंदों में 50 रन बनाकर टीम के लिए और अपने लिए अहम पारी खेली। वहीं, जडेजा मात्र 18 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह चेन्नई ने 20 ओवर में 235 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए।