विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक बार फिर पैरेंट्स बन गए हैं। इसको लेकर लंबे समय से बातें हो रही थीं, लेकिन जैसे ही अनुष्का ने 20 फरवरी, मंगलवार रात को पोस्ट कर जानकारी दी, उनके पैरेंट्स बनने की बात आधिकारिक हो गई। बॉलीवुड अभिनेत्री ने 15 फरवरी को बेबी बॉय को जन्म दिया, जिसका नाम 'अकाय' है।
उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को, हमने अपने बच्चे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया! हम अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम अनुरोध करते हैं कि इस समय कृपया हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें।
वहीं विराट कोहली के बेटे का नाम सामने आते ही वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। फैन्स इसके मतलब को जानने के लिए काफी उत्साहित नजर आए। तो आइए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि 'अकाय' का अर्थ क्या है?
अकाय के विभिन्न भाषाओं में अलग-अलग अर्थ
दरअसल, अकाय का कई भाषाओं में विभिन्न अर्थ है। संस्कृत और Turkish भाषाओं में इसके अलग-अलग अर्थ है। Turkish में अकाय शब्द का मतलब ‘shining moon’ यानि ‘चमकता हुआ चांद’ है, जबकि संस्कृत में अकाय का अर्थ ‘निराकार’ और ‘अमर’ है। इसके अलावा फिलिपिन्स में बोली जाने वाली फिलिपिनो में इसका मतलब मार्गदर्शन करना है, वहीं राजस्थानी में इस शब्द का मतलब काया से मुक्त या देह से मुक्त है।
बता दें कि हिंदू मान्यता के अनुसार भगवान शिव को निराकार माना जाता है। और कहा जा रहा है कि चूंकि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा धर्म और अध्यात्म में अधिक विश्वास रखते हैं और इसी वजह से उन्होंने अपने बेटे का नाम अकाय रखा। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कोहली के हाथ पर बने भगवान शिव के टैटू को लेकर भी चर्चा हो रही है और फैन्स कह रहे हैं कि कोहली भगवान शंकर के बहुत बड़े भक्त हैं और इसलिए अपने बेटे का यह नाम चुना।