Advertisment

आईपीएल फाइनल से पहले शुभमन गिल को लेकर आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान, इस घातक गेंदबाद से बचने की दी सलाह

शुभमन गिल को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा समय में हिंदी के बेहतरीन कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Deepak-Chahar-and-Shubman-Gill

Deepak-Chahar-and-Shubman-Gill

23 मई को खेले गए क्वालीफायर-1 में चेन्नई के हाथों 15 रनों से शिकस्त झेलने वाली हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात ने क्वालीफायर-2 में शानदार प्रदर्शन करते हुए लीग की सबसे सफल टीम मुंबई को 62 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

Advertisment

चेन्नई और गुजरात के खिलाफ खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले का दुनियाभर के क्रिकेट फैंस से लेकर क्रिकेट विशेषज्ञों को बेसब्री से इंतजार है। इस बीच आईपीएल के पूरे सीजन शानदार फॉर्म में नजर आए शुभमन गिल को लेकर हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का बयान सामने आया है।

गिल को चाहर की घातक गेंदबाजी को संभलकर खेलना होगा

आईपीएल के इस सीजन खेले गए 16 मुकाबलों में 60.79 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 851 रन बनाने वाले गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा समय में हिंदी के बेहतरीन कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया हैं।

Advertisment

आईपीएल फाइनल मुकाबले से पहले आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर गिल की बल्लेबाजी पर बात करते हुए उनको चेन्नई के घातक गेंदबाज दीपक चाहर से संभलने की बात कही है। चोपड़ा के अनुसार गुजरात के बल्लेबाजों को चेन्नई के स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर को संभलकर खेलने की जरूरत होगी।

साथ ही गिल की बल्लेबाजी पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि गिल के पास फाइनल मुकाबले में बड़ी पारी खेलकर इतिहास रचने का बेहतरीन मौका है। अगर गिल चेन्नई के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 122 रनों की या इससे बड़ी पारी खेलते हैं तो आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और एक सीजन में सबसे अधिक शतक के मामले में भी कोहली और बटलर की बराबरी कर सकते हैं। मगर इन सबके लिए सबसे अहम है गिल का नई गेंद के साथ कैसा प्रदर्शन रहता है।

आकाश चोपड़ा कहते हैं कि, 'गिल की नई गेंद के साथ एकमात्र समस्या उनका गिरा हुआ औसत है। अगर गिल शुरुआत में ही नई गेंद को संभाल लेंते है, तो फिर इनको कोई नहीं रोक सकता। हालांकि, इनको दीपक चाहर को संभलकर खेलना होगा।' बता दें कि गिल ने पूरे सीजन शानदार बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलवाई है।  

Gujarat Shubman Gill INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News T20-2023 Deepak Chahar Chennai