जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत ने सीरीज पर पहले ही 2-0 से कब्जा कर लिया था। ऐसे में बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को तीसरे वनडे में मौका दिए जाने की संभावना थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में राहुल त्रिपाठी और रुतुराज गायकवाड़ को न खिलाए जाने पर भारतीय टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किए हैं।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में सवाल किया कि अगर त्रिपाठी को मौका नहीं दिया जा रहा था, तो उन्हें टीम में क्यों चुना गया था।
टीम मैनेजमेंट पर उठाए सवाल
उन्होंने कहा कि, 'जिन लोगों को इस मुकाबले को लेकर दिलचस्पी थी कहा कि आपको रुतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी को खिलाना चाहिए था, सभी को मौका दिया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सवाल ये है कि आपने राहुल त्रिपाठी को चुना, लेकिन आप उन्हें अवसर नहीं दे रहे हैं। फिर आपने क्यों टीम में चुना?'
चोपड़ा ने गायकवाड़ के लिए भी वहीं बातें कही। उन्होंने कहा कि, आपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं किया। राहुल और शिख धवन से ओपनिंग कराई और फिर शुभमन गिल, इशान किशन, संजू सैमसन और दीपक हुड्डा।
बहरहाल पूर्व क्रिकेटर भारत के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले से खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि, 'आपने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसका मतलब यह नहीं है कि आप मैच हार जाएंगे। मैच निश्चित रूप से करीब गया, लेकिन आप जीते। अगर आप थोड़ा बेहतर बल्लेबाजी करते तो आप अधिक आसानी से जीत जाते। लेकिन आप अब तक ऐसा कर रहे थे, हम समझ सकते थे कि क्यों, कम से कम आपने खुद को चुनौती दी।'
मैच की बात करें तो भारत ने शुभमन गिल के शतक की मदद से जिम्बाब्वे को 290 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे ने सिकंदर जा के शतक की बदौलत जीत के करीब पहुंची, लेकिन उनके आउट होने के बाद अंत में 13 रन से मैच हार गई। इससे पहले भारत ने पहला मैच 10 विकेट से जीता और दूसरे मैच में पांच विकेट शेष रहते 167 रन का लक्ष्य हासिल किया।