टॉप-4 में ये टीम दिखेगी पक्का, आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी या फिक्सिंग का खेल शुरू?

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को भरोसा है कि हैदराबाद की टीम इंडियन टी-20 लीग के 16वें संस्करण में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Aakash Chopra

इंडियन टी-20 लीग का आगामी संस्करण 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है। फैन्स इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने की बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात और चेन्नई के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार लीग अपने मूल रूप होम एंड अवे फार्मेट में खेला जाएगा।

Advertisment

इस बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने हैदराबाद फ्रेंचाइजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनको भरोसा है कि हैदराबाद की टीम इंडियन टी-20 लीग के 16वें संस्करण में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी।

2016 की चैंपियन टीम के लिए पिछला सीजन बेहद खराब गुजरा था, लेकिन इस सीजन में वे एक मजबूत स्क्वॉड के साथ आ रहे हैं। उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे एडिन मार्करम को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इसके अलावा टीम में मयक अग्रवाल, आदिल रशीद, हेनरिक क्लासेन, विवरांत शर्मा जैसे अन्य खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैदराबाद को बताया ताकतवर टीम

आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर कहा कि हैदराबाद की टीम इंडियन टी-20 लीग 2023 के लीग चरण में अच्छा करने के बाद टॉप-4 में अपनी जगह बनाएगा और यह माना कि मार्कराम की कप्तानी ऑरेंज आर्मी के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट होगी।

Advertisment

उन्होंने कहा, इस टीम को इस बार क्वालीफाई करना चाहिए। मेरी राय में टीम हैदराबाद बिल्कुल शानदार दिख रही है। मुझे लगता है कि एडिन मार्कराम की कप्तानी में यह टीम अंत तक जाएगी। यह एक शक्तिशाली टीम है।

चोपड़ा ने आगे कहा कि, इस टीम के पास ताकत है। यह टीम पूरी टीम नजर आ रही है। उनके पास टॉप ऑर्डर पर भारतीय बल्लेबाज हैं। तीनों में से दो (मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी) बेहद अच्छे हैं और अभिषेक शर्मा भी बुरे नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि, फिर उनके पास मध्यक्रम में तीन विदेशी बल्लेबाज अपना काम करते हैं। एडिन मार्करम, हैरी ब्रुक और हेनरिक क्लासेन तीनों अच्छी तरह से स्पिन खेलते हैं और मुझे लगता है कि तीनों भारतीय परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Cricket News T20-2023 Hyderabad IND vs AUS