बीसीसीआई ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम का आकलन करते हुए कहा कि टीम में तीन फ्रंटलाइन स्पिनरों में से, युजवेंद्र चहल ही टी-20 में भारत के लिए एकमात्र विकेट लेने का विकल्प है।
भारतीय टीम में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर अक्षर पटेल को शामिल किया गया है, जिसे आकाश चोपड़ा ने 'डिफेंसिव विकल्प' करार दिया है। इसके साथ ही चोपड़ा ने दोनों स्पिनरों के इंडियन टी-20 लीग के प्रदर्शन पर भी प्रकाश डाला। हालांकि दोनों की गेंदबाजी अलग तरह की है लेकिन, चहल को उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में बेहद ही खतरनाक गेंदबाज बताया है।
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "आपने तीन स्पिनरों को चुना है - एक ऑफस्पिनर, एक लेगस्पिनर, और एक बाएं हाथ का स्पिनर। आपने अलग-अलग विकल्प चुने हैं, लेकिन युजी चहल टी-20 क्रिकेट में एकमात्र विकेट लेने वाले विकल्प हैं। बाकी स्पिनर 'डिफेंसिव विकल्प' हैं, यही सच्चाई है। आप इंडियन टी-20 लीग को मिलाकर अक्षर और रविचंद्रन अश्विन के पिछले 12 महीनों के आंकड़े देख सकते हैं।"
रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव का न होना थोड़ा निराशाजनक : आकाश चोपड़ा
चोपड़ा ने रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को टीम में शामिल न करने पर कहा कि वह चहल के साथ विकेट लेने के विकल्प हो सकते थे। बता दें कि भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की चोट से ठीक होने के बाद वापसी हुई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में टीम कैसे स्पिन गेंदबाजों का इस्तेमाल करेगी।
चोपड़ा ने आगे कहा कि, "रवि बिश्नोई आपके लिए एक बेहतर विकल्प थे। आप कुलदीप के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं, जो थोड़ा निराशाजनक है। वह दोनों आपको विकेट दिलवा सकते हैं, लेकिन आपने दोनों में से किसी के बारे में नहीं सोचा। यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि क्या आप प्लेइंग इलेवन में आप तीन में से दो स्पिनरों को टीम में शामिल करते हैं या नहीं। आपको चहल के साथ अक्षर या अश्विन टीम में जगह देनी होगी। यह एक बड़ा फैसला होगा।"