in

RCB को लेकर आकाश चोपड़ा की नसीहत, अगर इस बात पर ध्यान नहीं दिया तो अगले साल भी ‘ई साला कप रहन दे’ होगा

गुजरात के खिलाफ लीग के आखिरी मुकाबले में बैंगलोर को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

AAKASH CHOPRA
AAKASH CHOPRA

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने आखिरी लीग मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ 6 विकेट से हारकर आईपीएल से बाहर हो गई थी। इस हार के साथ बैंगलोर का प्लेऑफ में जाने का सपना भी टूट गया था। हालांकि, बैंगलोर के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल के इस सीजन के अब तक टॉप रन गेटर की लिस्ट में बने हुए हैं।

मगर इन दो बल्लेबाजों को छोड़कर बैंगलोर के मध्यक्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। साथ ही मोहम्मद सिराज को छोड़कर कोई भी गेंदबाज पूरे सीजन में छाप छोड़ने में नाकाम रहा। जिसके चलते गुजरात के खिलाफ हार के साथ बैंगलोर को अपना आईपीएल का सफर समाप्त करना पड़ा। इस बीच बैंगलोर के इस शर्मनाक प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का हैरान करने वाला बयान आया है।

कोई भी टीम चार-पांच खिलाड़ियों के दम पर टूर्नामेंट नहीं जीत सकती- आकाश चोपड़ा

अपने यूट्यूब चैनल पर बैंगलोर की हार पर बात करते हुए कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा, ‘बैंगलोर के टॉप फोर ने शानदार प्रदर्शन किया। फाफ से लेकर कोहली और मैक्सवेल का प्रदर्शन शानदार था, साथ ही गेंद से सिराज ने कमाल का योगदान दिया, लेकिन आप कभी भी चार-पांच खिलाड़ियों के दम पर इतना मुश्किल टूर्नामेंट नहीं जीत सकते।’

उन्होंने कहा ‘आने वाले सीजन में अगर बैंगलोर ने कुछ भारतीय खिलाड़ियों पर दांव नहीं लगाया तो आप कितना ही ‘ई साला कप नामदे’ करते रहिए यह ‘ई साला कप रहनदे ही होगा’। बैंगलोर को इस तरह ट्रोल करने पर कुछ फैंस आकाश से गुस्सा नजर आ रहे हैं, लेकिन ज्यादातर फैंस आकाश चोपड़ा की बातों से सहमत नजर आ रहे हैं।

कोहली के शतक के बावजूद प्लेऑफ से बाहर हो गई थी बैंगलोर

गुजरात के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी लीग मुकाबले में विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी की मदद से बैंगलोर ने गुजरात को जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन जवाब में बल्लेबाजी करने आए गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

IPL DHONI AND MUMBAI MI

‘धोनी दूसरों की सफलता का क्रेडिट लेते हैं रोहित शर्मा नही’, सुनील गावस्कर के बयान ने इंटरनेट पर लाया भूचाल

Shubman Gill - Rohit Sharma

IPL 2023: क्वालीफायर-2 से पहले शुभमन गिल के बयान पर ट्रोल हुए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा