आज सुपर संडे का दूसरा सुपरहिट मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों का मुकाबला लीग के शुरुआती दिनों में हैदराबाद में हुआ था, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद को बुरी तरह हराया था।
आज के मुकाबले में हैदराबाद राजस्थान को घर में हराकर पुराना हिसाब चुकता करने को देखेगी। वहीं राजस्थान आज के मुकाबले में जीत कर प्लेऑफ़ के लिए मजबूत कदम बढ़ाना चाहेगी। मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने शाम के मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है।
हैदराबाद को हैरी ब्रूक को ड्रॉप करना होगा- आकाश चोपड़ा
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर हैदराबाद बनाम राजस्थान मुकाबले को लेकर बात करते हुए कहा हैं कि, 'लीग में बने रहने के लिए हैदराबाद को राजस्थान के खिलाफ हर हाल में जीतना होगा। अगर हार गई तो उनका सफर लगभग खत्म हो जाएगा । वैसे भी हैदराबाद जिस स्थिति में हैं, उसके क्वालीफाई करने की संभावना बिल्कुल ना के बराबर नजर आ रही है। हैदराबाद टीम में समस्याएं अनगिनत हैं।'
हैदराबाद टीम में नंबर 1 से लेकर नंबर 11 तक के खिलाड़ियों की कुछ न कुछ दिक्कत है। अगर हैदराबाद को अभी भी बचे मैचों में अच्छा करना हैं तो हैरी पुत्तर (हैरी ब्रूक) को बाहर का रास्ता दिखाना होगा। उनकी जगह ग्लेन फिलिप्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए वैसे भी वो उपलब्ध है। साथ ही मयंक अग्रवाल को अभिषेक शर्मा के साथ ओपन करना चाहिए। पिछली बार जब दोनों टीमों का मुकाबला हुआ था तो राजस्थान ने हैदराबाद को बुरी तरह हराया था।
वहीं अगर राजस्थान की बात करें तो राजस्थान ने लीग की शुरुआत जबरदस्त की थी, टीम ने पांच में से चार मुकाबलों में जीत हासिल की थी। लेकिन पिछले पांच मुकाबलों में से राजस्थान केवल एक मुकाबला जीतने में कामयाब हो पाई है। इसके जिम्मेदार राजस्थान के वो बल्लेबाज है, जो रन नहीं बना रहे। कप्तान संजू सैमसन से लेकर बटलर और हेटमायर भी उस फॉर्म में नजर नहीं आ रहे जैसे शुरुआती मुकाबलों में नजर आए थे।
उन्होंने कहा कि, 'राजस्थान को अगर प्लेऑफ़ की रेस में बने रहना है, तो आज के मुकाबले में जीतकर अपनी स्थिति मजबूत कर सकते है। लेकिन अकेले यशस्वी जायसवाल राजस्थान को पूरे मुकाबले नहीं जीतवा पाएंगें इसके लिए और बल्लेबाजों को भी जिम्मेदारी लेनी होगी। '