बैंगलोर के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंडियन टी-20 लीग 2022 में टीम के साथ अपने कार्यकाल के अनुभव को शेयर किया है और बताया है कि कैसे इंडियन टी-20 लीग में मौका पाने के लिए उन्होंने बैंगलोर के पूर्व कप्तान और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली को प्रभावित करने का प्रयास किया।
बैंगलोर में शामिल होने से पहले आकाश दीप ने बंगाल के सीनियर बल्लेबाज मनोज तिवारी के साथ काफी वक्त बिताया और लंबी बातचीत की। आकाश दीप ने बताया कि मनोज तिवारी ने उन्हें नेट्स में विराट कोहली को प्रभावित करने के लिए कहा।
'मनोज भैया ने कहा विराट कोहली को इम्प्रेस करो'
आकाश दीप ने द इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा, 'मनोज भैया ने मुझसे कहा कि विराट कोहली भारत के कप्तान हैं और अगर तुम उन्हें प्रभावित करने में कामयाब होते हो, तो इंडियन टी-20 लीग के अगले सीजन में खेलने का मौका मिलेगा और भारत के लिए भी खेल सकते हो, क्योंकि तुम्हारे पास एक एक अच्छे तेज गेंदबाज बनने की सारी काबिलियत है। फिर यही मेरा लक्ष्य था और मैं अभ्यास मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा। बाद में नीलामी में चुना गया।'
आकाशदीप ने आगे कहा, 'एक बच्चे के रूप में जब टीवी पर कोहली और धोनी को देखते थे, तो मैं सोचता था कि क्या मैं कभी उनसे मिल पाउंगा। मेरे ख्याल से वे सुपरहीरो की तरह थे। और जहां से मैं आया हूं, मैंने इसके बारे में सोचा नहीं था कि एक दिन मैं विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करूंगा। सब सपना है।'
दोस्त ने कोलकाता आने और क्लब क्रिकेट खेलने की दी सलाह
बता दें कि दाएं हाथ के गेंदबाज आकाश दीप को इंडियन टी-20 लीग में अभी तक सिर्फ पांच मैच खेलने का मौका मिला है और उन्होंने 5 विकेट लिए हैं। आकाश दीप ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के साथ बैंगलोर के कैंप में बिताए गए पलों के बारे में बात की और कहा कि उन्होंने हेजलवुड से काफी कुछ सीखा और उन्हें कभी अकेला नहीं छोड़ा।
बिहार के एक छोटे से शहर से आने वाले आकाश दीप 2016 में अपनी बड़ी बहन के साथ रहने के लिए दिल्ली शिफ्ट हुए। आकाश दीप वहां कुछ महीने रुके। इस दौरान उनके एक दोस्त ने कोलकाता आने और क्लब क्रिकेट खेलने की सलाह दी। तेज गेंदबाज ने कहा कि उस वक्त कोलकाता में क्रिकेट खेलने के लिए उन्हें मैच फीस मिली, जो उनके लिए नई बात थी।