in

लाइव शो में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक और मोइन अली के बीच हुई बहस

इस दौरान मोइन अली ने जो रूट और एलिस्टर कुक की कप्तानी की तुलना की।

Moeen Ali
Moeen Ali ( Image Credit: Twitter)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक और मोइन अली के बीच एशेज चौथे टेस्ट के पहले दिन एक शो में चर्चा के दौरान  बहस हुई। लाइव शो के दौरान बहस में मोइन अली ने एलिस्टर कुक की कप्तानी की आलोचना की। इस दौरान उन्होंने जो रूट और एलिस्टर कुक की कप्तानी की तुलना की।

मोइन अली ने कहा कि जो रूट का खिलाड़ियों के साथ भावनात्मक जुड़ाव अधिक है। वह खिलाड़ियों के साथ अधिक समय बिताते हैं। इस पर कुक ने पूछा, क्या आप सिर्फ मेरी कप्तानी की आलोचना कर रहे हैं? जिस पर मोईन अली ने कहा कि हां थोड़ा बहुत।

पूर्व कप्तान की आलोचना की

मोईन अली ने कहा कि उन्होंने एलिस्टर कुक की कप्तानी में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन जो रूट की कप्तानी में गेंद से बेहतर प्रदर्शन किया।

इसके बाद कुक ने कहा कि आप मेरी आलोचन कर सकते हैं, लेकिन मैंने कभी भी आपको टीम से बाहर नहीं निकाला। जो रूट ने आपको कितनी बार बाहर रखा? मोईन अली पीछे नहीं हटे और उन्होंने जवाब दिया। यह सच है लेकिन आपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मेरे पहले साल से नंबर 1 से लेकर नंबर 9 तक बल्लेबाजी कराया।

इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने ऐसा करने के पीछे का कारण बताया। उन्होंने कहा कि मैं आपको मौका दे रहा था। मैं पता नहीं लगा पा रहा था कि आप टेलेंडर हो या ओपनर बल्लेबाज। मैं बस सही भूमिका तलाश रहा था।

जो रूट खिलाड़ियों के साथ अधिक जुड़े थे

इस पर मोईन अली ने कहा कि कुक के साथ उनकी पहले इस तरह बातचीत नहीं हुई थी। उन्होंने कहा मेरी राय में जो रूट खिलाड़ियों के साथ अधिक जुड़े हुए थे। ऐसा नहीं है कि एलिस्टर कुक को परवाह नहीं थी, लेकिन उन्हें लगता है कि जो रूट खिलाड़ियों के कंधे पर हाथ रखते हैं।

सीरीज की बात करें तो इंग्लैंड को हाई-प्रोफाइल एशेज सीरीज में मेजबान टीम ने मात दी है। ऑस्ट्रेलिया ने जो रूट की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ 3-0 की बढ़त ले ली है। वहीं दोनों देशों के बीच चौथा टेस्ट खेला जा रहा है।

England celebrate after taking Australian wicket. (Photo Source: Twitter)

AUS vs ENG 4th Test : दूसरे दिन का खेल समाप्त, ऑस्ट्रेलिया ने 416 रन पर घोषित की पारी, इंग्लैंड का स्कोर 13/0

Melbourne Stars

BBL 2021-22: कोरोना का कहर, एडिलेड स्ट्राइकर्स-मेलबर्न स्टार्स के बीच मैच हुआ स्थगित