Advertisment

एलेक्स हेल्स की विस्फोटक पारी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को एलिमिनेटर-1 में दिलाई जीत

पाकिस्तान सुपर लीग में गुरुवार 24 फरवरी को खेले गए पहले एलिमिनेटर में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पेशावर जाल्मी को 5 विकेट से हरा दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Islamabad United vs Peshawar Zalmi

Islamabad United vs Peshawar Zalmi ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग 2022 संस्करण का सफर अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। गुरुवार 24 फरवरी को खेले गए पहले एलिमिनेटर में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पेशावर जाल्मी को 5 विकेट से हरा दिया। अब उसका मुकाबला 25 फरवरी को दूसरे एलिमिनेटर में लाहौर कलंदर्स से होगा। पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन का स्कोर बनाया। जवाब में एलेक्स की शानदार बल्लेबाजी की मदद से यूनाइटेड ने जीत दर्ज की।

Advertisment

पेशावर को दो खिलाड़ियों की कमी महसूस हुई

मैच में पेशावर जाल्मी ने अपने दो महत्वपूर्ण खिलाड़ियों ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग और लेग स्पिनर उस्मान कादिर को मिस किया। ये दोनों खिलाड़ी पीसीएल 2022 प्लेऑफ से कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस हार के बाद पिछले संस्करण में फाइनल में जगह बनाने वाली पेशावर की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

इससे पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद पेशावर जाल्मी ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस और यासिर खान के विकेट गंवाए। लेकिन कामरान अकमल ने शानदार पारी खेली और उन्हें शोएब मलिक का अच्छा साथ मिला। कामरान अकमल ने 39 गेंदों में 58 रन बनाए, जबकि मलिक ने 43 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली।

Advertisment

इसके अलावा हुसैन तलत ने 15 गेंदों में तेजतर्रार 28 रन बनाए। इसकी मदद से पेशावर जाल्मी ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से हसन अली ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए।

एलेक्स हेल्स ने खेली विस्फोटक पारी

एलिमिनेटर मुकाबले में चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए विस्फोटक सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने वापसी की। भले ही विल जैक (11) जल्दी आउट हो गए, लेकिन शादाब खान ने एलेक्स का अच्छा साथ दिया। शादाब ने 17 गेंदों में 22 रन बनाए। एक समय लग रहा था कि एलेक्स हेल्स अकेले दम पर टीम को जीता देंगे, लेकिन 14वें ओवर में उन्हें सलमान ईरशाद ने आउट कर दिया।

Advertisment

आउट होने से पहले हेल्स ने अपने 62 रनों की पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। आसिफ अली के सस्ते में और आजम खान के 28 रन बनाकर आउट होने के बाद फहीम अशरफ और लियाम डॉसन ने पेशावर को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। दोनों क्रमश: 19 रन और 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

Cricket News General News T20-2022 PAKISTAN SUPER LEAGUE Peshawar Zalmi Islamabad United