अगले महीने भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है। जहां भारतीय टीम को 12 जुलाई से दो टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेलने हैं। हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को 209 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
इस बीच आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें कुछ युवा खिलाड़ियों को टेस्ट टीम के लिए चुना गया है। इस आर्टिकल में हम आपको उन पांच भारतीय खिलाड़ियों पर एक नजर डालेंगे जिनके प्रदर्शन पर फैंस की निगाहें रहेंगी।
1. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर फैंस की निगाहें रहेंगी, क्योंकि वह पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2023 में भी रोहित का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी रहा। इस बीच फैंस वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा के फॉर्म वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। रोहित शर्मा के लिए भी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौटने का अच्छा मौका है।
2. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
मुंबई के लिए घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले 21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया है। यशस्वी जयसवाल आगामी टेस्ट सीरीज में डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं। चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है, इसलिए यशस्वी से तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करवाई जा सकती है। वेस्टइंडीज दौरा यशस्वी को अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित करने का एक शानदार अवसर देगा।
3. मुकेश कुमार (Mukesh Kumar)
मुकेश कुमार इंग्लैंड के द ओवल मैदान में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम के साथ बतौर स्टैंडबाई गेंदबाज मौजूद थे। इससे पहले मुकेश को पिछले साल दक्षिण अफ्रीका सीरीज के साथ-साथ इस साल की शुरुआत में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टीम में चुना गया था। हालांकि, इन सभी मुकाबलों में मुकेश कुमार अंतिम प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे। अब देखना दिलचस्प होगा कि वेस्टइंडीज दौरे के दौरान मुकेश कुमार को डेब्यू करने का मौका मिलेगा या नहीं।
4. जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat)
बांग्लादेश के खिलाफ कई सालों बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुना गया था, लेकिन चोट के कारण वह मैच में हिस्सा नहीं ले सके। हालांकि, वह चोट से उबर चुके हैं और एक बार फिर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर जयदेव उनादकट भारतीय टीम के दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज का साथ देते नजर आएंगे।
5. विराट कोहली (Virat Kohli)
आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से गजब के फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इस सूची में कोहली वो आखिरी भारतीय खिलाड़ी होंगे, जिनके शानदार प्रदर्शन पर दुनियाभर के फैंस की कड़ी नजर रहेगी।