/sky247-hindi/media/post_banners/5OlRdwQUp84Cf7HiWMHV.png)
IPL Trophy (Photo Source: IPL/BCCI)
इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार 25 फरवरी को टूर्नामेंट के प्रारूप के बारे में विज्ञप्ति जारी की है, जिसके अनुसार टूर्नामेंट 26 मार्च से 29 मई तक आयोजित होगा। सभी 10 टीमें लीग चरण में 14 मुकाबले ( 7 होम और 7 बाहर) खेलेंगी। प्रत्येक टीम दो बार पांच टीमों के खिलाफ और एक बार चार अन्य टीमों के खिलाफ मुकाबले खेलेगी।
सभी 10 टीमों का बनाया गया ग्रुप
बोर्ड ने टाइटल खिताबों की संख्या और अंतिम प्रदर्शनों की संख्या के आधार पर एक सीडिंग सिस्टम के तहत दो ग्रुप बनाए हैं। इसलिए, मुंबई और चेन्नई क्रमशः पांच और चार बार के विजेता टीमों को दोनों ग्रुपों में पहले स्थान पर जगह मिली है। दो नई टीमों लखनऊ और गुजरात को भी दो अलग-अलग ग्रुपों में रखा गया है।
ग्रुप ए में मुंबई, कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली और लखनऊ को जगह मिली है, जबकि ग्रुप बी में चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, पंजाब और गुजरात को रखा गया है।
अब 10 टीमों के होने से यह फार्मेट पिछले संस्करण के फार्मेट से काफी अलग है। हालांकि दो ग्रुपों में विभाजन थोड़ा अलग होने के बाद भी एक टीम के लिए लीग चरण में मैचों की संख्या समान थी। प्रत्येक टीम दो बार अपने ग्रुप की टीमों के खिलाफ मैच खेलेगी और एक बार अन्य चार टीमों के खिलाफ मुकाबले खेलेगी। इस बीच यह साफ हो गया है कि टूर्नामेंट की शुरुआत 26 मार्च से होगी, जबकि फाइनल 29 मई को होगा।
इसके साथ ही सभी टीम 7 मैच घरेलू मैदान पर और 7 मैच घर से बाहर खेलेगी। लीग चरण में कुल 70 मैच होंगे और ग्रुप चरण के बाद 4 प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे। सभी टीम चार-चार मैच वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेलेंगे। इसके अलावा प्रत्येक टीम तीन-तीन मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम और पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी।