Advertisment

Indian T20 League: दो ग्रुपों में विभाजित हुई सभी 10 टीमें, लीग स्टेज पर हर टीम खेलेगी 14-14 मैच, जानिए अन्य डिटेल

बीसीसीआई ने 25 फरवरी को टूर्नामेंट के प्रारूप के बारे में विज्ञप्ति जारी की है, जिसके अनुसार सभी 10 टीमें लीग चरण में 14 मुकाबले खेलेंगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
IPL Trophy (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL Trophy (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार 25 फरवरी को टूर्नामेंट के प्रारूप के बारे में विज्ञप्ति जारी की है, जिसके अनुसार टूर्नामेंट 26 मार्च से 29 मई तक आयोजित होगा। सभी 10 टीमें लीग चरण में 14 मुकाबले ( 7 होम और 7 बाहर) खेलेंगी। प्रत्येक टीम दो बार पांच टीमों के खिलाफ और एक बार चार अन्य टीमों के खिलाफ मुकाबले खेलेगी।

Advertisment

सभी 10 टीमों का बनाया गया ग्रुप

बोर्ड ने टाइटल खिताबों की संख्या और अंतिम प्रदर्शनों की संख्या के आधार पर एक सीडिंग सिस्टम के तहत दो ग्रुप बनाए हैं। इसलिए, मुंबई और चेन्नई क्रमशः पांच और चार बार के विजेता टीमों को दोनों ग्रुपों में पहले स्थान पर जगह मिली है। दो नई टीमों लखनऊ और गुजरात को भी दो अलग-अलग ग्रुपों में रखा गया है।

ग्रुप ए में मुंबई, कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली और लखनऊ को जगह मिली है, जबकि ग्रुप बी में चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, पंजाब और गुजरात को रखा गया है।

Advertisment

publive-image

अब 10 टीमों के होने से यह फार्मेट पिछले संस्करण के फार्मेट से काफी अलग है। हालांकि दो ग्रुपों में विभाजन थोड़ा अलग होने के बाद भी एक टीम के लिए लीग चरण में मैचों की संख्या समान थी। प्रत्येक टीम दो बार अपने ग्रुप की टीमों के खिलाफ मैच खेलेगी और एक बार अन्य चार टीमों के खिलाफ मुकाबले खेलेगी। इस बीच यह साफ हो गया है कि टूर्नामेंट की शुरुआत 26 मार्च से होगी, जबकि फाइनल 29 मई को होगा।

इसके साथ ही सभी टीम 7 मैच घरेलू मैदान पर और 7 मैच घर से बाहर खेलेगी। लीग चरण में कुल 70 मैच होंगे और ग्रुप चरण के बाद 4 प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे। सभी टीम चार-चार मैच वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेलेंगे। इसके अलावा प्रत्येक टीम तीन-तीन मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम और पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी।

टीमों को दो ग्रुपों में विभाजित किया गया

publive-image

Cricket News India General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023