मोहम्मद नवाज चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

मोहम्मद नवाज को पीएसएल के मौजूदा संस्करण में चोट का सामना करना पड़ा, जिसके कारण वह अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mohammad Nawaz (Image source: Twitter)

Mohammad Nawaz (Image source: Twitter)

पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। 27 वर्षीय खिलाड़ी को पाकिस्तान सुपर लीग के मौजूदा सातवें संस्करण में चोट का सामना करना पड़ा, जिसके कारण वह अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे। नवाज पाकिस्तान टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले थे।

Advertisment

अब चूंकि मोहम्मद नवाज मेहमान टीम के खिलाफ नहीं खेलेंगे तो उनके बैकअप के रूप में पाकिस्तान टीम को किसी खिलाड़ी की जरूरत होगी। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नवाज की जगह किसी खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल नहीं करने का फैसला किया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दल में बदलाव करते हुए रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में तेज गेंदबाज नसीम शाह और विकेटकीपर सरफराज अहमद को शामिल किया है। बोर्ड ने चार खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर टीम के साथ जोड़ा है, लेकिन बोर्ड ने कहा कि है कि वे आगामी पाकिस्तान कप में खेलेंगे और जरूरत पड़ने पर उन्हें बुलाया जाएगा।

पीसीबी ने बयान में ये कहा

बोर्ड के बयान में कहा गया कि पैर में चोट के कारण मोहम्मद नवाज को सीरीज से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह टीम में किसी को शामिल नहीं किया जाएगा। नसीम शाह और सरफराज अहमद को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में जोड़ा गया है। मोहम्मह हारिस को रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में जोड़ा गया है। हालांकि उन्हें कामरान गुलाम, मोहम्मद अब्बास और यासिर शाह के साथ 2 मार्च से शुरू होने वाले पाकिस्तान कप में भाग लेने की सलाह दी गई है। यदि जरूरत पड़ी तो उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 सालों में पहली बार तीनों फार्मेटों में खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। दौरे की शुरुआत 3 मार्च को रावलपिंडी में पहले टेस्ट से होगी। इसके बाद तीन वनडे मैच और एक टी-20 मैच खेला जाएगा।

पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है-

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप-कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाम उल हक, नौमान अली, साजिद खान, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और जाहिद महमूद।

General News Cricket News Australia Test cricket Pakistan