भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे से रवींद्र जडेजा बाहर

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैच से बाहर हो गए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ravindra Jadeja (Image Credit : Twitter)

Ravindra Jadeja (Image Credit : Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज पहला मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है, लेकिन भारतीय टीम को मैच से पहले एक बुरी खबर का सामना करना पड़ा है, टीम के उपकप्तान और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण पहले दो वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं।

Advertisment

बीसीसीआई ने जडेजा की चोट पर दी जानकारी

मैच से पहले बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। बीसीसीआ्ई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया और बताया कि, 'हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लग गई है और वे वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे से बाहर हो गए हैं।'

आगे बताया गया कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके प्रोग्रेस पर नजर रखे हुए है और तीसरे वनडे में उनके खेलने पर पर फैसला उसी के अनुसार लिया जाएगा।

Advertisment

इससे पहले बता दें कि इस वनडे सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। इस वजह से सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन को तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- 
Advertisment
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम- 
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल (फिटनेस टेस्ट के आधार पर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव (फिटनेस टेस्ट के आधार पर), भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
वनडे मैचों का शेड्यूल-
  • पहला वनडे मैच- 22 जुलाई
  • दूसरा मैच- 24 जुलाई
  • तीसरा मैच- 27 जुलाई
टी-20 सीरीज का शेड्यूल
  • पहला टी20 मैच- 29 जुलाई
  • दूसरा टी20 मैच- 01 अगस्त
  • तीसरा टी20 मैच- 02 अगस्त
  • चौथा टी20 मैच - 06 अगस्त
  • पांचवा टी20 मैच- 07 अगस्त
India vs West Indies 2022 General News India Cricket News Shikhar Dhawan West Indies Ravindra Jadeja