Advertisment

मिचेल स्टार्क की बैटिंग के दौरान स्टेडियम में मौजूद एलिसा हीली कर रही थी कुछ नोट, फैंस ने की टांग खिंचाई

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और उनकी पत्नी एलिसा हीली दुनिया के इकलौते कपल हैं, जो अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Mitchell Starc and Alyssa Healy

Mitchell Starc and Alyssa Healy

10 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का चौथा दिन चल रहा है। 296 रनों की लीड के साथ दूसरी पारी में 123 रनों से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारतीय गेंदबाजों ने चौथे दिन के शुरुआती ओवरों में बड़े झटके देते हुए, मार्नस लाबुशेन और कैमरन ग्रीन को वापस पवेलियन भेज दिया।

Advertisment

मार्नस लाबुशेन 41 रनों की पारी खेलकर उमेश यादव के शिकार हुए। उसके बाद जडेजा ने ग्रीन को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया को दोहरा झटका दिया। हालांकि एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क के बीच पनपी  साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया वापसी करती दिख रही है। इस बीच स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली की स्टैंड में बैठकर मैच देखने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

स्टैंड में बैठकर मैच देखती नजर आई एलिसा हीली

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और उनकी पत्नी एलिसा हीली दुनिया के इकलौते कपल हैं, जो अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं। दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को स्टेडियम में पहुंचकर एक-दूसरे को सपोर्ट करते अक्सर देखा जाता है। आपको याद होगा कि महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में यूपी वॉरियर्स के लिए खेलती नजर आई हीली को सपोर्ट करने मिचेल स्टार्क स्टेडियम में मौजूद थे।

Advertisment

वैसे ही भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को सपोर्ट करने हीली इंग्लैंड पहुंच गई हैं। इस ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान स्टेडियम में नजर आई एलिसा हीली की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में हीली पति स्टार्क की बल्लेबाजी का लुफ्त उठाते हुए पेपर पर कुछ नोट करती नजर आई। सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं। गौरतलब हैं कि मिचेल स्टार्क और एलिसा हीली ने 2016 में शादी की थी।

मुकाबले की बात करें तो खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है। भारत को अब जीत के लिए 444 रनों की दरकार है।

यहां देखिए वायरल तस्वीर पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

 

 

Test cricket Australia Cricket News India Mitchell Starc