Advertisment

अंबाती रायडू घरेलू क्रिकेट के लिए बड़ौदा टीम में हुए शामिल, यूसुफ पठान हैं बड़ौदा टीम के मेंटर

सीनियर क्रिकेटर अंबाती रायडू बड़ौदा की टीम में शामिल हो गए हैं। रायडू को आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से पहले एनओसी (NOC) दे दी गई थी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ambati Rayudu. (Photo Source: IPL/BCCI)

Ambati Rayudu. (Photo Source: IPL/BCCI)

भारतीय टीम के सीनियर क्रिकेटर अंबाती रायडू बड़ौदा की टीम में शामिल हो गए हैं। रायडू को आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से पहले एनओसी (NOC) दे दी गई थी। दाएं हाथ के रायडू अब अपनी नई टीम के लिए सभी तरह की क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Advertisment

रायडू के पास है घरेलू क्रिकेट में ढेर सारा अनुभव 

इस दिग्गज बल्लेबाज ने नवंबर 2017 के बाद से फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेले हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में रायडू के पास बहुत ज्यादा अनुभव है। रायुडू पहले हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, विदर्भ और यहां तक ​​कि बड़ौदा के लिए खेल चुके हैं। रायुडू अब फिर अपनी पुरानी टीम में शामिल होंगे और अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रायुडू के आँकड़ें देखें तो 36 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 97 मैच खेले हैं और 45.56 की शानदार औसत से 6151 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के करियर में 34 अर्द्धशतक और 16 शतक भी लगाए हैं। लिस्ट-ए फॉर्मेट में रायडू ने 172 मैच खेल कर 5479 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 124 रन है।

Advertisment

बड़ौदा की टीम अपने स्टार बल्लेबाज दीपक हुड्डा को भी लाने की कोशिश कर रही है। दरअसल, हुड्डा और क्रुणाल पांड्या दोनों के बीच कुछ समय पहले कहा सुनी हो गई थी जिसके बाद हुड्डा अपने घरेलू करियर को जारी रखने के लिए राजस्थान की टीम में शामिल हो गए थे।

हुड्डा को वापस लाने पर बड़ौदा क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि,"हम हुड्डा की वापसी करवाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन हम निश्चित रूप से नहीं कह सकते की उनको वापस ले आया जाएगा, क्योंकि क्रिकेट के नजरिए से देखें तो राजस्थान टीम ने हुड्डा के लिए अपने दरवाजे तब खोले जब उन्हें एक टीम की जरूरत थी। हम अपनी तरफ से प्रयास कर रहे हैं और हमें अंतिम फैसले का इंतेजार करना होगा।"

यूसुफ पठान की भी हुई है बड़ौदा टीम में एंट्री 

Advertisment

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने यूसुफ पठान को मेंटर बनाया है और यूसुफ जूनियर और सीनियर क्रिकेटरों को ट्रेनिंग देंगे। पठान अपने गृहनगर के युवाओं और उभरते हुए क्रिकेटरों को क्रिकेट की बारीकिया सिखाएंगे।

General News India Domestic Cricket Ambati Rayudu