36 की उम्र में रायुडू ने लपका हैरतअंगेज कैच, हवा में 'उड़ते' हुए आए नजर, देखें वीडियो

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 22वें मैच में बैंगलोर के खिलाफ चेन्नई की जीत में बल्लेबाजों-गेंदबाजों के साथ फिल्डरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

author-image
Justin Joseph
New Update
Ambati Rayudu’s catch. (Photo Source: Twitter)

Ambati Rayudu’s catch. (Photo Source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग 2022 में आखिरकार गत चैंपियन चेन्नई की टीम को पहली जीत हासिल हो गई है। बैंगलोर के खिलाफ रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने कमाल की बल्लेबाजी की और क्रमश 88 और नाबाद 95 रन बनाए। इसकी मदद से चेन्नई ने 216 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों व फिल्डरों ने चेन्नई की जीत में भूमिका निभाई।

Advertisment

रायुडू का शानदार कैच

दरअसल लक्ष्य का पीछा करने के दौरान बैंगलोर की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के बाद दबाव में थी। 16वें ओवर में जब रवींद्र जडेजा गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने पहले ही हसरंगा को पवेलियन भेज दिया था और ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने एक और सफलता हासिल की। आकाश दीप ने कवर क्षेत्र में शॉट खेला, जो हवा में गई। इसके बाद अंबाती रायुडू ने हवा में छलांग लगाते हुए आकाश दीप का हैरतअंगेज कैच पकड़ा, जिसे देखकर वह हैरान रह गए।

यह रायुडू का शानदार कैच था, क्योंकि जमीन पर गिरने के बाद भी कैच उनके हाथ से नहीं छूटा। रवींद्र जडेजा के दोहरे झटके से फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम के उम्मीदों पर पानी फिर गया, क्योंकि टीम की बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह ध्वस्त हो गई थी।

कार्तिक ने जगाई उम्मीदें

Advertisment

दिनेश कार्तिक ने कुछ समय के लिए बैंगलोर की उम्मीदें जगा रखी थी। उन्होंने 14 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 34 रन बनाए, लेकिन उनके आउट हो जाने के बाद सारी उम्मीदें खत्म हो गई। चेन्नई आखिरकार इंडियन टी-20 लीग 2022 में अपने पांचवें मैच में 23 रन की जीत के साथ बोर्ड पर अपना पहला अंक हासिल करने में सफल रही।

इससे पहले चेन्नई के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। खासकर शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा। उन्होंने आतिशी पारी खेलते हुए न केवल टीम को शुरुआती झटकों से उबारा, बल्कि टीम के लिए एक विशाल स्कोर भी बनाने में मदद की। रॉबिन उथप्पा ने 50 गेंदों में 88 रन बनाए तो, शिवम दुबे ने 46 गेंदों में नाबाद 95 रनों की पारी खेली। शिवम को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Ambati Rayudu Cricket News Bangalore Chennai