चेन्नई की टीम यकीनन इंडियन टी-20 लीग की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। हालांकि चेन्नई के लिए 2022 संस्करण अभी तक अच्छा नहीं रहा है। टीम ने अभी तक खेले तीनों मुकाबले गंवाए हैं। इस बीच इंडियन टी-20 लीग के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक अमित मिश्रा ने चेन्नई टीम के लिए बड़ी बात कही है।
अमित मिश्रा इंडियन टी-20 लीग के 2022 संस्करण के लिए अनसोल्ड रहे। हालांकि उनकी नजर टूर्नामेंट पर रहती है और टूर्नामेंट के शुरू होने के बाद से वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। नियमित रूप से वह मैदान में होने घटनाओं पर अपनी राय रखते रहते हैं। इस बीच 8 अप्रैल को उन्होंने चेन्नई टीम पर तंज कसते हुए कमेंट किया।
अमित मिश्रा ने प्रशंसक को दिया मजेदार जवाब
उन्होंने अपने कमेंट में युवाओं की बजाय अनुभवी खिलाड़ियों को तरजीह देने की फ्रेंचाइजी की रणनीति का मजाक उड़ाया। बता दें कि मोईन अली, एमएस धोनी, अंबाती रायुडू और ड्वेन ब्रावो चेन्नई के मौजूदा सेटअप का हिस्सा है और इन सभी खिलाड़ियों की उम्र 33 साल के ऊपर हैं।
वास्तव में टीम की औसत 30 साल से अधिक है और इस कारण से चार बार की चैंपियन टीम को 'डैडी आर्मी' के नाम से जाना जाता है। शुक्रवार को एक प्रशंसक ने अमिश्र मिश्रा को चेन्नई की टीम में आने के लिए कहा। अमित मिश्रा ने इस ट्वीट का जवाब दिया और लिखा, माफ करना दोस्त, इसके लिए अभी भी दो साल छोटा हूं।
स्पिन गेंदबाज ने आशीष नेहरा को लेकर भी किया कमेंट
इस बीच अमित मिश्रा ने शुक्रवार को टूर्नामेंट में गुजरात के अब तक अजेय रहने के बीच अपने पूर्व साथी और गुजरात के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा की भी सराहना की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'गुजरात को इस सीजन में अभी हारना बाकी है। अगर वे उसी फॉर्म को जारी रखते हैं, तो हम देख सकेंगे कि अन्य कोच भी लैपटॉप छोड़ कर नेहरा जी की तरह कलम और कागज उठा रहे हैं।
उम्र को लेकर चेन्नई टीम का फिर उड़ा मजाक, अमित मिश्रा ने कहा- 'अभी भी 2 साल छोटा हूं'
अमित मिश्रा ने अपने कमेंट में युवाओं की बजाय अनुभवी खिलाड़ियों को तरजीह देने की चेन्नई की रणनीति का मजाक उड़ाया।
Follow Us
चेन्नई की टीम यकीनन इंडियन टी-20 लीग की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। हालांकि चेन्नई के लिए 2022 संस्करण अभी तक अच्छा नहीं रहा है। टीम ने अभी तक खेले तीनों मुकाबले गंवाए हैं। इस बीच इंडियन टी-20 लीग के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक अमित मिश्रा ने चेन्नई टीम के लिए बड़ी बात कही है।
अमित मिश्रा इंडियन टी-20 लीग के 2022 संस्करण के लिए अनसोल्ड रहे। हालांकि उनकी नजर टूर्नामेंट पर रहती है और टूर्नामेंट के शुरू होने के बाद से वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। नियमित रूप से वह मैदान में होने घटनाओं पर अपनी राय रखते रहते हैं। इस बीच 8 अप्रैल को उन्होंने चेन्नई टीम पर तंज कसते हुए कमेंट किया।
अमित मिश्रा ने प्रशंसक को दिया मजेदार जवाब
उन्होंने अपने कमेंट में युवाओं की बजाय अनुभवी खिलाड़ियों को तरजीह देने की फ्रेंचाइजी की रणनीति का मजाक उड़ाया। बता दें कि मोईन अली, एमएस धोनी, अंबाती रायुडू और ड्वेन ब्रावो चेन्नई के मौजूदा सेटअप का हिस्सा है और इन सभी खिलाड़ियों की उम्र 33 साल के ऊपर हैं।
वास्तव में टीम की औसत 30 साल से अधिक है और इस कारण से चार बार की चैंपियन टीम को 'डैडी आर्मी' के नाम से जाना जाता है। शुक्रवार को एक प्रशंसक ने अमिश्र मिश्रा को चेन्नई की टीम में आने के लिए कहा। अमित मिश्रा ने इस ट्वीट का जवाब दिया और लिखा, माफ करना दोस्त, इसके लिए अभी भी दो साल छोटा हूं।
स्पिन गेंदबाज ने आशीष नेहरा को लेकर भी किया कमेंट
इस बीच अमित मिश्रा ने शुक्रवार को टूर्नामेंट में गुजरात के अब तक अजेय रहने के बीच अपने पूर्व साथी और गुजरात के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा की भी सराहना की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'गुजरात को इस सीजन में अभी हारना बाकी है। अगर वे उसी फॉर्म को जारी रखते हैं, तो हम देख सकेंगे कि अन्य कोच भी लैपटॉप छोड़ कर नेहरा जी की तरह कलम और कागज उठा रहे हैं।