इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 1 विकेट से हरा दिया। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मैच के दौरान लखनऊ के गेंदबाज अमित मिश्रा ने एक ऐसी हरकत की जिसका अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस जमकर बवाल मचा रहे हैं।
मैच के दौरान गेंद पर Saliva लगाते नजर आए अमित मिश्रा
RCB के मैच के दौरान का जो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, उसमें लखनऊ के गेंदबाज अमित मिश्रा कोरोना नियम तोड़ते नजर आ रहे हैं। मैच के 12वें ओवर में अमित मिश्रा ने गेंद को चमकाने के लिए अपने थूक का इस्तेमाल किया था। उनकी इस हरकत का वीडियो कैमरे में कैद हो गया था। इसी ओवर में अमित मिश्रा ने बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली को अपना शिकार बनाया और लखनऊ को मैच में पहली सफलता दिलवाई थी।
यह पहली बार नहीं हुआ जब अमित मिश्रा ऐसा कुछ किया है। इससे पहले भी आईपीएल (IPL) 2021 में अमित मिश्रा गेंद पर थूक लगाते देखे गए थे, तब अमित मिश्रा दिल्ली टीम का हिस्सा थे। गौरतलब हैं कि 2020 में कोरोना महामारी के आने के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने गेंद पर थूक लगाने से बैन कर रखा है। हालांकि मैच के दौरान अमित मिश्रा द्वारा की गई इस हरकत को अंपायर से लेकर मैच रैफरी तक सब ने नजर अंदाज कर दिया था। लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैंस उन्हें बैन करने की मांग कर रहे हैं!
यहाँ देखिए वायरल वीडियो
Is saliva allowed in ipl?? #iplinhindi #IPL2023 #ipl #rcb #JioCinema pic.twitter.com/Uh7hiR7D2G
— ROHIT RAJ (@RohitRajSinhaa) April 10, 2023
200 से ज्यादा रन बनाकर भी हारी RCB
10 अप्रैल को खेले गए लखनऊ और बैंगलोर के मुकाबले की बात करें तो RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाकर लखनऊ के सामने जीतने के लिए पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था। बैंगलोर के लिए विराट, फाफ और मैक्सवेल ने अर्धशतक लगाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत बहुत बुरी रही। लेकिन शुरुआती विकेट गिरने के बाद स्टॉयनिस और पूरन की जबरदस्त पारियों की मदद से लखनऊ ने लास्ट ओवर में रोमांचक तरीके से 1 विकेट से जीत दर्ज की।