/sky247-hindi/media/post_banners/f7xSXWN9kaf6CVnLySRH.jpg)
(Photo Caption BCCI/Twitter)
इंडियन टी-20 लीग 2022 मेगा ऑक्शन में कई अनकैप्ड और अनुभवी क्रिकेटरों को अच्छी कीमत पर अलग-अलग फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल किया और अब वे सभी आगामी संस्करण से अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं कई ऐसे भी खिलाड़ी रहे जो मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। उनमें से एक अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा भी हैं, जिन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।
मेगा ऑक्शन में लेग स्पिनर के नहीं बिकने पर दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक पार्थ जिंदल ने टीम में योगदान के लिए अमित मिश्रा का आभार जताया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दिल्ली अमित मिश्रा को वापस लाना पसंद करेगी। इस पर दिल्ली के पूर्व खिलाड़ी ने उनको धन्यवाद दिया और साथ ही जरूरत पड़ने पर टीम की मदद करने का आश्वासन दिया।
अमित मिश्रा ने पार्थ जिंदल के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि इस तरह के शब्दों के लिए और उनकी सेवाओं के स्वीकृति के लिए धन्यवाद। उन्होंने कहा वाकई मैंने विनम्र महसूस किया। साथ ही मिश्रा ने ये भी कहा कि उनका करियर अभी तक समाप्त नहीं हुआ है और वह आसानी से फ्रेंचाइजी से जुड़ सकते हैं। बशर्ते फ्रेंचाइजी को उनकी जरूरत हो, जिसके लिए वह हमेशा उपस्थि हैं।
टूर्नामेंट इतिहास में तीसरे सबले सफल गेंदबाज
अमित मिश्रा ने 2008 से 2010 तक दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया। इसके बाद वह फिर से 2015 में दिल्ली फ्रेंचाइजी में वापस लौटे और 2021 सीजन तक उनके लिए खेले। वह इंडियन टी-20 लीग इतिहास के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हुए। उन्होंने 154 मैचों में 7.35 की इकोनॉमी से 166 विकेट हासिल किए हैं।
श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (170 विकेट) के साथ पहले और कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (167 विकेट) दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। अब चूंकि मेगा ऑक्शन में अमित मिश्रा को किसी ने नहीं खरीदा है तो वह 2022 संस्करण में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे।