in

‘अमित शाह ने पाकिस्तान में भी सरकार गिरा दी’- रमीज राजा की कुर्सी जानें की खबर पर फैंस ने लिए मजे

ऐसी रिपोर्ट आई है कि रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है।

Ramiz Raja रमीज राजा अमित शाह जय शाह (Source: Twitter)
Ramiz Raja (Source: Twitter)

पाकिस्तान टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। 17 दिसंबर को कराची में तीसरा और आखिरी मैच शुरू हुआ। हालाँकि, इंग्लैंड ने पहले ही क्रमशः रावलपिंडी और मुल्तान में पहले दो मैच जीतकर श्रृंखला पर कब्जा कर लिया है।

इसलिए, घरेलू टीम क्लीन स्वीप से बचना चाह रही होगी जबकि इंग्लैंड मेन इन ग्रीन को 3-0 से हराने की पूरी कोशिश में लगी है। गौरतलब है कि, पहले टेस्ट मैच में रावलपिंडी की पिच ने काफी सुर्खियां बटोरी थी और पिच की परिस्थिति देख रमीज राजा की काफी आलोचना भी की गई। क्योंकि, मैच के बाद क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी ने रावलपिंडी की पिच को एक डिमेरिट पॉइंट दिया था।

पीसीबी अध्यक्ष पद से रमीज राजा (Ramiz Raja) बर्खास्त!

पाकिस्तान से ऐसी रिपोर्ट आई है कि रमीज राजा (Ramiz Raja) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है। हालांकि, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। आपको बता दें कि, हाल ही में रमीज राजा काफी सुर्खियों में रहे हैं और उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।

पिच से लेकर PSL ड्राफ्ट में खराब इंतजाम इसका एक कारण हो सकता है। आपको बता दें कि, रमीज राजा (Ramiz Raja) कुछ महीने पहले इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह के साथ उलझ गए थे।

क्या था मामला?

दरअसल, भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश पिछले कई सालों से एक-दूसरे की सरजमीं पर नहीं खेले हैं। वहीं 2023 एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होने वाला है और इंडियन क्रिकेट बोर्ड सचिव जय शाह ने वेन्यू बदलने की बात कही थी, क्योंकि पाकिस्तान दौरे का फैसला सरकार के हाथों में है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने जब से यह कहा है कि टीम इंडिया एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। उसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज राजा काफी नाराज दिखे। उन्होंने इसको लेकर लगातार बयान भी दिया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर वे एशिया कप के लिए यहां नहीं आते हैं तो पाकिस्तान टीम भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत नहीं जाएगी।

पीसीबी अध्यक्ष पद से रमीज राजा को बर्खास्त किए जाने की खबरों पर फैंस ने दी यह प्रतिक्रिया

 

‘बाकी 3 दिन क्या करुंगा’, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो दिन में ही खत्म हुआ टेस्ट तो फैन्स के आए कुछ ऐसे रिएक्शन

Rohit Sharma ( Image Credit: Twitter)

‘रोहित शर्मा को बोलो घर बैठे’, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दाएं हाथ के बल्लेबाज को लेकर दिया बड़ा बयान