in

Legends League Cricket: अमिताभ बच्चन ने सचिन तेंदुलकर से जुड़े गलत विज्ञापन को शेयर करने पर मांगी माफी

अमिताभ बच्चन ने इससे पहले एक गलत प्रोमो शेयर किया था, जिसमें सचिन के लीग में भाग लेने की बात कही गई थी।

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar ( Image Credit: Twitter)

दिग्गज अभिनेता और लीजेंड्स क्रिकेट लीग के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन ने एक गलत विज्ञापन शेयर करने के लिए प्रशंसकों से माफी मांगी है। उन्होंने इस लीग के प्रोमो में सचिन तेंदुलकर के नाम का भी जिक्र किया था। हालांकि तेंदुलकर की कंपनी एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने बाद में स्पष्ट किया महान बल्लेबाज टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे।

तेंदुलकर की फर्म ने आयोजकों से अमिताभ और प्रशंसकों को गलत जानकारी देकर गुमराह नहीं करने का आग्रह किया। इस गलत जानकारी से प्रशंसक नाराज भी हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर आयोजकों की खूब आलोचना की। यहीं नहीं गलत जानकारी शेयर करने पर अमिताभ बच्चन भी सवालों के घेरे में आ गये।

हालांकि, सचिन तेंदुलकर की कंपनी के स्पष्टीकरण के बाद अमिताभ बच्चन ने प्रशंसकों से माफी मांगी और संशोधित प्रोमो को शेयर किया, जिसमें तेंदुलकर का नाम नहीं था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘सुधार- लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी-20, फाइनल प्रोमो, क्षमा करें और किसी भी असुविधा के लिए खेद है। गलती अनजाने में हुई थी।’

 

सचिन तेंदुलकर की कंपनी ने अफवाहों का किया खंडन

इससे पहले अमिताभ बच्चन के ट्वीट से कुछ घंटे पहले सचिन के कंपनी एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्रा. लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा कि सचिन टूर्नामेंट में शामिल नहीं होंगे। लीजेंड क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के भाग लेने की खबरें सच नहीं है। आयोजकों को क्रिकेट प्रशंसक और अमिताभ बच्चन को गुमराह करने से बचना चाहिए।

लीजेंड क्रिकेट लीग में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अन्य क्रिकेटिंग देशों के कई पूर्व खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे। इन सभी खिलाड़ियों को तीन टीमों- इंडिया महाराजा, एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स में बांटा जाएगा। टूर्नामेंट 20 जनवरी से शुरू हो रहा है और फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को होगा। सभी मैच ओमान के अल अमीरात क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

लीजेंड्स क्रिकेट लीग के लिए इंडिया महाराजा टीम-

वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगर, नयन मोंगिया, अमित भंडारी, मोहम्मद कैफ और स्टुअर्ट बिन्नी

Cheteshwar Pujara (Source: Twitter)

चेतेश्वर पुजारा के प्रदर्शन से प्रभावित हुए सुनील गावस्कर, इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज से की तुलना

Virat Kohli

विराट कोहली के सपोर्ट में उतरा यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, आलोचना करने वालों को सुनाई खरी-खोटी