Advertisment

"और सुष्मिता सेन नंबर 1 हीरोइन" ललित मोदी ने कहा IPL विश्व में नंबर 1 लीग बनेगी तो भयंकर तरीके से हुए ट्रोल

ललित मोदी ने एक बोल्ड बयान दिया है। बता दें कि ललित मोदी साल 2008 में आईपीएल के संस्थापक, पहले अध्यक्ष और लीग आयुक्त थे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
"और सुष्मिता सेन नंबर 1 हीरोइन" ललित मोदी ने कहा IPL विश्व में नंबर 1 लीग बनेगी तो भयंकर तरीके से हुए ट्रोल

Lalit Modi and Sushmita Sen: (Image Source: Twitter)

आईपीएल (IPL) इन 15 सालों में अपने मनोरंजन के जरिए दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक त्योहार बन गया है। वर्तमान में, इस लीग का 16वां संस्करण खेला जा रहा है जिसका आगाज 31 मार्च से हुआ है। इस सीजन की शुरुआत से पहले, आईपीएल ने काफी सुर्खियाँ बटोरीं थी। ऐसा इसलिए क्योंकि लीग के टीवी और डिजिटल मीडिया राइट्स दोनों ही काफी महंगे बिके और इसने पिछले सालों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

Advertisment

अब इस चल रहे टूर्नामेंट के दौरान ललित मोदी ने एक बोल्ड बयान दिया है जो काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि ललित मोदी साल 2008 में आईपीएल के संस्थापक, पहले अध्यक्ष और लीग आयुक्त थे। उन्होंने साल 2010 तक लीग कमिश्नर के तौर पर टूर्नामेंट को चलाया है। इसके बाद उन पर, अनुशासनहीनता और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे।

इसके बाद इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ जांच भी चलाई गई। इन आरोपों के कारण, ललित मोदी को साल 2013 में जीवन भर के लिए लीग से प्रतिबंधित कर दिया गया। अब, 31 अप्रैल 2023 को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल (IPL) का 1000वां मैच खेला गया था। उस खास मौके पर मोदी ने अपने लंदन स्थित आवास से क्रिकबज से बातचीत की।

ललित मोदी ने बताया आईपीएल (IPL) क्यों बनेगा नंबर 1

उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह एक सपना है और यह बहुत ही व्यक्तिगत है। मैं उन्हें (प्रशंसकों, खिलाड़ियों, स्टेकहोल्डर्स और रेगुलेटर्स) सभी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। आईपीएल को ऐसा बनाने के लिए धन्यवाद। यह वास्तव में मेरे लिए इमोशनल समय है। आईपीएल को इतनी तेजी से बढ़ते और वैल्यू के मामले में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग बनते देखना आश्चर्यजनक है। दर्शकों के नजरिए से देखें तो यह नंबर 1 है। उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि इस लीग के कारण देश में कितने युवा खिलाड़ी उभरते हुए देखे हैं। आईपीएल के वजह से भारतीय क्रिकेट के इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी सुधार भी देखने को मिला है, जो दर्शाता है कि यह लीग सफल हो चुकी है।

उन्होंने आगे कहा कि, "वह समय दूर नहीं जब आईपीएल दुनिया में नंबर 1 लीग बन जाएगा। फिलहाल हम NFL से पीछे हैं, मतलब वर्तमान में नंबर 2 पर हैं। आईपीएल के विकास की गति को देखते हुए यह कहना बेहद ही आसान है कि वह दिन बहुत दूर नहीं जब आईपीएल भी नंबर 1 बन जाएगा।

ललित मोदी के इस बयान पर फैंस का कुछ ऐसा रिएक्शन आया

 

 

T20-2023 Cricket News India General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Indian Premier League