आईपीएल (IPL) इन 15 सालों में अपने मनोरंजन के जरिए दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक त्योहार बन गया है। वर्तमान में, इस लीग का 16वां संस्करण खेला जा रहा है जिसका आगाज 31 मार्च से हुआ है। इस सीजन की शुरुआत से पहले, आईपीएल ने काफी सुर्खियाँ बटोरीं थी। ऐसा इसलिए क्योंकि लीग के टीवी और डिजिटल मीडिया राइट्स दोनों ही काफी महंगे बिके और इसने पिछले सालों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
अब इस चल रहे टूर्नामेंट के दौरान ललित मोदी ने एक बोल्ड बयान दिया है जो काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि ललित मोदी साल 2008 में आईपीएल के संस्थापक, पहले अध्यक्ष और लीग आयुक्त थे। उन्होंने साल 2010 तक लीग कमिश्नर के तौर पर टूर्नामेंट को चलाया है। इसके बाद उन पर, अनुशासनहीनता और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे।
इसके बाद इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ जांच भी चलाई गई। इन आरोपों के कारण, ललित मोदी को साल 2013 में जीवन भर के लिए लीग से प्रतिबंधित कर दिया गया। अब, 31 अप्रैल 2023 को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल (IPL) का 1000वां मैच खेला गया था। उस खास मौके पर मोदी ने अपने लंदन स्थित आवास से क्रिकबज से बातचीत की।
ललित मोदी ने बताया आईपीएल (IPL) क्यों बनेगा नंबर 1
उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह एक सपना है और यह बहुत ही व्यक्तिगत है। मैं उन्हें (प्रशंसकों, खिलाड़ियों, स्टेकहोल्डर्स और रेगुलेटर्स) सभी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। आईपीएल को ऐसा बनाने के लिए धन्यवाद। यह वास्तव में मेरे लिए इमोशनल समय है। आईपीएल को इतनी तेजी से बढ़ते और वैल्यू के मामले में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग बनते देखना आश्चर्यजनक है। दर्शकों के नजरिए से देखें तो यह नंबर 1 है। उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि इस लीग के कारण देश में कितने युवा खिलाड़ी उभरते हुए देखे हैं। आईपीएल के वजह से भारतीय क्रिकेट के इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी सुधार भी देखने को मिला है, जो दर्शाता है कि यह लीग सफल हो चुकी है।
उन्होंने आगे कहा कि, "वह समय दूर नहीं जब आईपीएल दुनिया में नंबर 1 लीग बन जाएगा। फिलहाल हम NFL से पीछे हैं, मतलब वर्तमान में नंबर 2 पर हैं। आईपीएल के विकास की गति को देखते हुए यह कहना बेहद ही आसान है कि वह दिन बहुत दूर नहीं जब आईपीएल भी नंबर 1 बन जाएगा।
ललित मोदी के इस बयान पर फैंस का कुछ ऐसा रिएक्शन आया
NFL?
— , (@Altofleg) May 1, 2023
Sometimes I feel for that guy, Lalit Modi. He is literally the founder of IPL.
— Bhupender Thakur (@MisterBeeTee) May 1, 2023
He was sacked over financial irregularities but I don’t think sacking him made any changes, in fact it’s higher than earlier. He was just used as scapegoat by BCCI.
To wo abhi bhi ipl dekhta hai 😵💫
— Vipin Tiwari (@vipintiwari952) May 1, 2023
And Sushmita Sen overtakes all Hollywood actress to become No 1 actress in the world
— Nikhhiiil (@iamnr001) May 1, 2023
No matter he is corrupt or not, today ipl stands at what stage, only this man behind the success of No 1 cricket league....
— Sangram Singh Shekhawat (@Sangram03249716) May 1, 2023
English premier league says hi 😅
— Ith (@imxrrr) May 1, 2023
Only if rcb wins trophy
— Chiku. (@Kohliisgoat) May 1, 2023
For that Jay Shah has to make the script where RCB wins IPL
— Satwik Sankalp Khamari (@satwiksankalp15) May 1, 2023
Abe Paisa to Kam Karo . If the IPL is for the people. Itna high price se to aam admi gharpe hi dekhega stadium kabhi ja hi nahi payega.
— the different man (@sss111ind1) May 1, 2023
Lwda bhenchod
— Prabhat Yadav (@KumarrPrabhaat) May 1, 2023
Paisa me maybe but popularity me football hi hoga
— Rishit Upadhyay (@RishitUpadhyay2) May 1, 2023