वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 जुलाई को खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी विराट कोहली को आराम देते हुए हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारतीय टीम ने बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में मेजबान टीम से टक्कर ली।
हालांकि, अनुभवी खिलाड़ी के बगैर मैदान पर उतरी भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के हाथों 6 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस बीच फैंस से लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने रोहित और कोहली को आराम देने के लिए टीम की आलोचना की और इसे टीम की हार का मुख्य कारण बताया। मगर मुकाबले के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित और कोहली को आराम देने के पीछे की योजना के बारे में बात की।
इस सीरीज के जरिए हमारे पास कुछ खिलाड़ियों को आजमाने का आखिरी मौका है - राहुल द्रविड़
भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सीनियर बल्लेबाजों को आराम देने और नई प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरने के फैसले पर बात करते हुए कहा कि वे 2023 के एशिया कप और क्रिकेट विश्व कप की तैयारी के लिए कुछ खिलाड़ियों को आजमाना चाहते हैं, खासकर इसलिए क्योंकि टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हैं।
मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अपने फैसले पर बात करते हुए द्रविड़ ने कहा कि, "यह सीरीज हमारे कुछ खिलाड़ियों को आजमाने का आखिरी मौका था। एनसीए में हमारे कुछ खिलाड़ी रिहैब से गुजर रहे हैं। वहीं एशिया कप के लिए एक महीना बचा है, हमारे पास आगामी अहम टूर्नामेंट के लिए समय की कमी है। हमें उम्मीद है कि एनसीए में मौजूद खिलाड़ियों में से कुछ एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए फिट हो जाएंगे। मगर बुरे समय के लिए हमें अन्य खिलाड़ियों को आजमाना होगा और कुछ मौके देने होंगे ताकि जब भी स्थिति खराब हो इनमें से किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सके।"
द्रविड़ ने आगे कहा कि, "ऐसी योजनाओं से हमें खिलाड़ियों पर निर्णय लेने के लिए कुछ समय मिलता है। हमें लगा कि, इस तरह की सीरीज में, जबकि एशिया कप से पहले सिर्फ दो-तीन मैच बचे हैं, विराट और रोहित के खेलने से हमें बहुत अधिक हासिल नहीं होगा। एनसीए में मौजूद खिलाड़ियों को लेकर हम पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकते, इसलिए हम अन्य लड़कों को कुछ मौका देना चाहते थे। ताकि, यदि आवश्यक हो तो इनको टीम में मौका दिया जा सकें।" बता दें कि सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाएगा।