"अंधा है क्या लौ*", विराट कोहली के विवादास्पद तरीके से आउट देने पर भड़के फैन्स, अंपायर पर निकाली जमकर भड़ास

विराट कोहली अपने होमग्राउंड पर बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 44 रन के निजी स्कोर पर उन्हें आउट करार दे दिया गया।

author-image
Justin Joseph
New Update
"अंधा है क्या लौ*", विराट कोहली के विवादास्पद तरीके से आउट देने पर भड़के फैन्स, अंपायर पर निकाली जमकर भड़ास

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जा रहा है, जहां दूसरे दिन भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है। पहले सेशन में भारत ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा के महत्वपूर्ण विकेट गंवाए। हालांकि, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने पारी को संभाला। कोहली अपने होमग्राउंड पर बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 44 रन के निजी स्कोर पर वह आउट हो गए।

Advertisment

दरअसल, पारी के 50वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैथ्यू कुहनेमान की गेंद पर कोहली को एलबीडब्ल्यू दे दिया गया। कोहली मैदानी अंपायर नितिन मेनन के इस फैसले के खिलाफ गए और डीआरएस लिया। रिप्ले में दिखा कि गेंद का संपर्क बल्ले और पैड से एक ही समय में हुआ है। हालांकि, कई एंगल से देखने के बाद थर्ड अंपायर ने कोहली को आउट करार दिया।

कोहली लय में नजर आ रहे थे और लोकल बॉय ने 84 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके की मदद से 44 रन बनाए। अंपायर के इस फैसले के बाद ड्रेसिंग रूम में कोहली भी हैरान नजर आए। वहीं सोशल मीडिया पर फैन्स भी काफी गुस्से में नजर आए। फैन्स ने जमकर अंपायर पर अपनी भड़ास निकाली और प्रतिक्रियाएं दीं।

यहां देखें ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा ने 81 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं मध्यक्रम में पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 72 रन बनाए। कप्तान पैट कमिंस ने भी 33 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने चार विकेट हासिल किए, जबकि रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट हासिल किए।

इसके जवाब में भारत ने भी खबर लिखे जाने तक 64 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना चुकी है और ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से अभी भी 72 रन पीछे है। क्रीज पर अक्षर पटेल 32 रन और रविचंद्रन अश्विन 15 रन बनाकर जमे हुए हैं।

General News India Virat Kohli Cricket News Australia Test cricket IND vs AUS India vs Australia 2023