Advertisment

'अंधा है क्या लौ*" थर्ड अंपायर ने दिया हार्दिक पांडया को आउट तो फैंस ने सर पर उठाया ट्विटर

हार्दिक पांडया ने गिल के साथ मिलकर 74 रनों की साझेदारी बनाई। हालांकि, हार्दिक पांडया जिस तरीके से आउट हुए इस बात ने इंटरनेट

author-image
Manoj Kumar
New Update
हार्दिक पांडया

हार्दिक पांडया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, टीम ने 60 के स्कोर पर रोहित शर्मा का विकेट खोया। फिर दूसरा विकेट विराट कोहली का गिरा जब टीम का स्कोर 88 रन था। फिर इशान किशन 110 के कुल स्कोर पर 5 रन बनाकर आउट हो गए।

Advertisment

भारत को इस समय एक साझेदारी की जरूरत थी जो सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांडया ने मिलकर शुभमन गिल के साथ बनाई। पहले सूर्यकुमार यादव और गिल की तरफ से 65 रनों की पार्टनरशिप देखने को मिली। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने अपना विकेट खो दिया। उसके बाद हार्दिक पांडया ने गिल के साथ मिलकर 74 रनों की साझेदारी बनाई। हालांकि, हार्दिक पांडया जिस तरीके से आउट हुए इस बात ने इंटरनेट में हंगामा मचा दिया है।

आइए देखें हार्दिक पांडया का यह वीडियो

हार्दिक पांडया आउट या नहीं?

वीडियो के बारे में बात करें तो यह घटना 40वें ओवर की चौथी गेंद पर हुई। पांडया बल्लेबाजी कर रहे थे और डेरिल मिचेल गेंदबाजी कर रहे थे। मिचेल ने कमाल की गेंद फेंकी और पांडया उसे नहीं खेल पाए। गेंद बल्लेबाज को चकमा देते हुए विकेट के बेहद नजदीक से विकेटकीपर के दस्तानों में जा गिरी।

गेंदबाज ने अपील की और मामला थर्ड अंपायर तक गया। लेकिन फैंस तब हैरान हुए जब पांडया को आउट दिया गया। दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंद विकेट पर नहीं लगी और विकेटकीपर के दस्तानों से गिल्लियां गिरी हैं। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि दूसरे ओवर में ही जब गिल बल्लेबाजी कर रहे थे तब विकेटकीपर ने दस्तानों से पहले ही गिल्लियाँ गिरा दी थी। हालांकि, पांडया के समय गेंद विकेट पर लगी या नहीं यह एक मिस्ट्री बन गई है। आपको क्या लगता है पांडया आउट थे या नहीं?

लेकिन पांडया के आउट होने के बाद ट्विटर पर अंपायर के इस फैसले के लिए उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है और उनका जमकर मजाक बनाया जा रहा है।

आइए देखें हार्दिक पांडया के आउट होने पर फैंस का रिएक्शन

Advertisment

 

 

Shubman Gill General News India India vs New Zealand 2023 Cricket News IND vs NZ New Zealand