Advertisment

BPL 2022 : बांग्लादेशी गेंदबाज के खतरनाक बाउंसर से घायल हुए आंद्रे फ्लेचर

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में सोमवार को बांग्लादेशी गेंदबाज के खतरनाक बाउंसर पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर घायल हो गए।

author-image
Justin Joseph
New Update
The ball missed the bottom part of the helmet's grille and hit him on his neck © BCB

The ball missed the bottom part of the helmet's grille and hit him on his neck © BCB

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में सोमवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खुलना टाइगर्स और चट्टोग्राम चैलेंजर्स के बीच मुकाबला खेला गया, जहां मैच के दौरान खतरनाक बाउंसर पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर घायल हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अब उनकी हालत ठीक है। मैच में आंद्रे फ्लेचर की जगह सिकंदर रजा बल्लेबाजी करने आए।

Advertisment

दरअसल आंद्रे फ्लेचर 12 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे कि इस दौरान रेजौर रहमान रजा ने बाउंसर फेंकी। फ्लेचर चकमा खा गए और गेंद फ्लेचर के हेलमेट के नीचे गर्दन पर लग गई, जिसके बाद वह जमीन पर गिर गए और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान के बाहर ले जाया गया।

'आंद्रे फ्लेचर खतरे से बाहर हैं'

बीसीबी के एक डॉक्टर के अनुसार, फ्लेचर कुछ समय के लिए मैदान पर निगरानी में थे और "वह ठीक लग रहे थे।" हालांकि बाद में उन्हें ऐहतियात के तौर पर अस्पताल ले जाया गया। खुलना टाइगर्स के मैनेजर नफीस इकबाल ने मीडिया को बताया कि फ्लेचर खतरे से बाहर हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल ले जा रहे हैं।

Advertisment

खुलना टाइगर्स को मिली हार

वहीं मैच की बात करें तो खुलना टाइगर्स ने टॉस जीतकर चट्टोग्राम चैलेंजर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। चैलेंजर्स की ओर से किसी बल्लेबाज ने बड़ी पारी तो नहीं खेली, लेकिन महत्वपूर्ण रन बनाये। बेनी हॉवेल ने अंतिम ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों में 34 रन बनाए। इस प्रकार चैलेंजर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए।

टारगेट का पीछा करने उतरी खुलना टाइगर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए। मध्य क्रम में मेहदी हसन और यासिर अली ने जरूर पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन उनके आउट होने के बाद टाइगर्स की सारी उम्मीदें टूट गई। पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 165 रन ही बना सकी और मुकाबला 25 रनों से हार गई। चैलेंजर्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टूर्नामेंट में दूसरी जीत दिलाई।

Cricket News General News T20-2022 Bangladesh BPL (Bangladesh Premier League)