BPL 2022 : नहीं देखा होगा ऐसा रन आउट, आंद्रे रसेल अजब-गजब ढंग से हुए शिकार

खुलना टाइगर्स और ढाका के बीच मुकाबले में एक अजीबोगरीब रन आउट देखने को मिला, जिस पर आपकी आंखे विश्वास नहीं कर पाएंगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Andre Russell. (Photo Source: Twitter)

Andre Russell. (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश प्रीमियर लीग का 2022 संस्करण शुक्रवार 21 जनवरी से शुरू हुआ और पहले दिन दो मैच खेले गये। पहले मैच में फॉर्च्यून बरिशाल ने चट्टोग्राम चैलेंजर्स को 4 विकेट से हराया। वहीं दूसरे मैच में खुलना टाइगर्स ने ढाका को 5 विकेट से मात दी।

Advertisment

खुलना टाइगर्स और ढाका के बीच मुकाबले में एक अजीबोगरीब रन आउट देखने को मिला, जिस पर आपकी आंखे विश्वास नहीं कर पाएंगी। भाग्य खुलना टाइगर्स के साथ था और ढाका के आंद्रे रसेल बदकिस्मती से रन आउट हो गए।

यह घटना पहली पारी के 15वें ओवर में हुआ। थिसारा परेरा गेंदबाजी कर रहे थे और आंद्रे रसेल ने ओवर की आखिरी गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर खेल कर सिंगल लिया। दिलचस्प बात यह है कि नॉन स्टाइक पर खड़े महमूदुल्लाह, जिधर रन आउट होने का खतरा था, उधर दौड़ रहे थे। तभी खिलाड़ी ने स्टंप पर थ्रो किया और गेंद स्टंप पर लगी, लेकिन महमूदुल्लाह क्रीज के अंदर सुरक्षित पहुंच गये।

रन आउट के शिकार हुए आंद्रे रसेल

इसी दौरान गेंद स्ट्राइकर छोर पर स्टंप से टकराकर नॉन-स्ट्राइकर छोर की ओर गई। और उधर रसेल बिना किसी चिंता के दौड़ रहे थे, लेकिन गेंद उनके क्रीज में पहुंचने से पहले स्टंप लगी और बेल्स उड़ गए। चूंकि रसेल क्रीज के अंदर नहीं पहुंच पाए थे, इसलिए वो आउट करार दिए गए। इस पूरे घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया, क्योंकि प्रशंसकों को इस दृश्य पर विश्वास नहीं हो रहा था।

Advertisment

यहां देखिए वीडियो-

खुलना टाइगर्स ने दर्ज की जीत

मैच की बात करें तो खुलना टाइगर्स ने टॉस जीता और ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में गेंदबाजी करने का फैसला किया। ढाका के सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। मोहम्मद शहजाद और तमीम इकबाल ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों ने टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी, लेकिन अंतिम ओवरों में खुलना के गेंदबाजों ने वापसी की और ढाका को 183 रनों पर रोका।

184 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में खुलना टाइगर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि आंद्रे फ्लेचर और रोनी तालुकदार ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को लय प्रदान की। फ्लेचर भले ही 45 रनों पर आउट हो गए, लेकिन तालुकदार ने 61 रनों की आतिशी पारी खेली। इसके बाद थिसारा परेरा और मेहदी हसन ने टाइगर्स को एक ओवर शेष रहते लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

Advertisment
T20-2022 General News Cricket News Bangladesh BPL (Bangladesh Premier League)