Advertisment

THE 6IXTY टूर्नामेंट में आंद्रे रसेल ने लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए, देखें वीडियो

आंद्रे रसेल ने अपने पावर हिटिंग कौशल का एक बार फिर प्रदर्शन किया। उन्होंने 6IXTY टूर्नामेंट में एक मैच में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Andre Russell

Andre Russell ( Image Credit: Twitter)

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने अपने पावर हिटिंग कौशल का एक बार फिर प्रदर्शन किया है। उन्होंने 6IXTY टूर्नामेंट के एक मैच में लगातार छह गेंदों पर छह छक्के लगाए। उन्होंने ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ शनिवार को 24 गेंदों में 72 रन बनाए।

Advertisment

रसेल ने अपनी पारी में पांच चौके और आठ छक्के लगाए। पारी के सातवें ओवर में आंद्रे रसेल ने डोमिनिक ड्रेक्स की आखिरी चार गेंदों पर चार छक्के जड़े। इसके बाद उन्होंने जॉन-रस जग्गेसर के अगले ओवर में दो गेंदों पर दो और छक्के लगाए। 6IXTY के नियमों के मुताबिक ओवर के बाद एंड्स को बदलना नहीं है।

कैरेबियाई ऑलराउंडर ने उसी ओवर में आउट होने से पहले एक और चौका लगाया। रसेल ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 300 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। रसेली की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन बनाए। टिम सेफर्ट ने 13 गेंदों में 22 रन और वेबस्टर ने 10 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया। सीक्कुगे प्रसन्ना ने भी 5 गेंदों में 19 रन बनाए।

यहां देखिए रसेल के छह छक्के का वीडियो

Advertisment

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स लक्ष्य का पीछा करने उतरी, लेकिन उसे हासिल नहीं कर सकी। टीम लक्ष्य से तीन रन दूर रह गई। आंद्रे फ्लेचर ने 15 गेंदों में 33 रन बनाकर टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। वहीं शेरफेन रदरफोर्ड ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए केवल 15 गेंदों में सात छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली। ड्रेक्स ने भी केवल 10 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए। हालांकि, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 152 रन ही बना सकी।

आंद्रे रसेल ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और पारी के आठवें ओवर में रदरफोर्ड की धमाकेदार पारी का अंत किया। उन्होंने दो ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इसके अलावा एंडरसन फिलिप ने 17 रन देकर 3 विकेट लिए।

Cricket News General News West Indies THE 6IXTY