/sky247-hindi/media/media_files/AJcbH1sGrEY7D4CHEhCA.jpg)
Andre Russell (Photo Source: X/Twitter)
वेस्टइंडीज क्रिकेट एक समय में वर्ल्ड क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से छाई हुई थी। लेकिन पिछले कुछ समय से टीम के प्रदर्शन का स्तर गिरता जा रहा है। कैरेबियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए क्वालीफाई नहीं हो पाई थी। वहीं फिर टीम वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं हो पाई थी। लेकिन टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना शानदार खेल दिखाने के लिए तैयार है।
टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में संयुक्त रूप से खेला जाएगा, और मेजबान होने के नाते टीम टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई हो चुकी है। इस बीच वर्ल्ड कप से पहले टीम ने एक बड़ी चाल चली है। दरअसल दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसल की टीम में वापसी हो गई है।
अकेले दम पर मैच पलट सकते हैं आंद्रे रसल
इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, जिसे मेजबान वेस्टइंडीज ने 2-1 से अपने नाम किया। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 13 दिसंबर से खेली जाएगी। जिसके लिए वेस्टइंडीज ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जारी स्क्वॉड में आंद्रे रसल का नाम देख सभी हैरान रह गए। अपने खेल से विरोधियों को चोट पहुंचाने वाले आंद्रे रसल पिछले दो साल से टीम से बाहर चल रहे थे।
लेकिन टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उनकी टी20 साइड में धमाकेदार वापसी हो गई है। टी20 में आंद्रे रसल के आंकड़े शानदार है, वह अकेले दम पर मैच पलटने का दम रखते हैं। वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसल ने 67 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 741 रन और 39 विकेट लिए हैं। वहीं आईपीएल में उनके प्रदर्शन की बात करें तो आंद्रे रसल ने 112 मैचों में 2262 रन और 96 विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए देखें वेस्टइंडीज का स्क्वॉड-
रोवमेन पॉवेल (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), रोस्टन चेज़, मैथ्यू फ़ोर्डे, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी कोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, आंद्रे रसल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड