/sky247-hindi/media/post_banners/fyhewXQUzrjikC4uxcJA.jpg)
Aaron Finch - Justin Langer ( Image Credit: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लैंगर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकाल विस्तार करने के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया और तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया। वहीं अब जस्टिन लैंगर के इस्तीफे के बाद एंड्रयू मैक्डोनाल्ड को टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है।
लैंगर के प्रबंधक जेम्स हेंडरसन ने बताया कि जब लैंगर एक खिलाड़ी थे, तो ऑस्ट्रेलिया द्वारा एशेज में इंग्लैंड को 5-0 से हराने के बाद वह शीर्ष पर ही रिटायर हुए थे। हेंडरसन ने कहा कि एक कोच के रूप में भी जस्टिन लैंगर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि कंगारु टीम ने टी-20 विश्व कप और साथ ही एशेज में जीत हासिल की है।
जस्टिन लैंगर की प्रबंधन फर्म DSEG ने पुष्टि की कि लैंगर ने अपना इस्तीफा दे दिया है। बयान में आगे कहा गया है कि लैंगर और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच बैठक के बाद इस्तीफा दिया गया। बयान में यह भी बताया गया कि इस्तीफा तुरंत प्रभाव से लागू होगा।
DSEG confirms that our
— DSEG (@DSEGWorldwide) February 5, 2022
client Justin Langer has this morning tendered his resignation as coach of the Australian mens cricket team.
The resignation follows a meeting with Cricket Australia last evening. The resignation is effective immediately.
एंड्रयू मैक्डोनाल्ड को बनाया गया अंतरिम कोच
लैंगर के इस्तीफा देने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नए उत्तराधिकारी का चयन कर लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर एंड्रयू मैक्डोनाल्ड को टीम का अंतरिम कोच बनाये जाने की जानकारी दी। मैक्डोनाल्ड इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच थे।
Andrew McDonald will step up into the role of interim head coach of our men's national team, with official duties beginning with Australia's upcoming T20I series against Sri Lanka. pic.twitter.com/BW3j4PBPrf
— Cricket Australia (@CricketAus) February 5, 2022
ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 विश्व कप और एशेज में दर्ज की जीत
जस्टिन लैंगर के साथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। 2019 में ही इंग्लैंड में एशेज को बरकरार रखा। इसके बाद लैंगर के नेतृत्व में टी-20 विश्व कप 2021 संस्करण जीता और घरेलू एशेज 2021-22 में इंग्लैंड की टीम को 4-0 से हराया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम अब श्रीलंका के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए एक्शन में दिखेगी। यह सीरीज 11 फरवरी से शुरू होगी। पहले दो मैच सिडनी में खेले जाएंगे। जबकि तीसरा मैच कैनबरा में होगा। इसके बाद आखिरी के दो टी-20 मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित होंगे।