ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने पद से दिया इस्तीफा, एंड्रयू मैक्डोनाल्ड बने अंतरिम कोच

ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के इस्तीफे के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एंड्रयू मैक्डोनाल्ड को अंतरिम कोच बनाया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Aaron Finch - Justin Langer

Aaron Finch - Justin Langer ( Image Credit: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लैंगर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकाल विस्तार करने के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया और तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया। वहीं अब जस्टिन लैंगर के इस्तीफे के बाद एंड्रयू मैक्डोनाल्ड को टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है।

Advertisment

लैंगर के प्रबंधक जेम्स हेंडरसन ने बताया कि जब लैंगर एक खिलाड़ी थे, तो ऑस्ट्रेलिया द्वारा एशेज में इंग्लैंड को 5-0 से हराने के बाद वह शीर्ष पर ही रिटायर हुए थे। हेंडरसन ने कहा कि एक कोच के रूप में भी जस्टिन लैंगर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि कंगारु टीम ने टी-20 विश्व कप और साथ ही एशेज में जीत हासिल की है।

जस्टिन लैंगर की प्रबंधन फर्म DSEG ने पुष्टि की कि लैंगर ने अपना इस्तीफा दे दिया है। बयान में आगे कहा गया है कि लैंगर और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच बैठक के बाद इस्तीफा दिया गया। बयान में यह भी बताया गया कि इस्तीफा तुरंत प्रभाव से लागू होगा।

एंड्रयू मैक्डोनाल्ड को बनाया गया अंतरिम कोच

Advertisment

लैंगर के इस्तीफा देने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नए उत्तराधिकारी का चयन कर लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर एंड्रयू मैक्डोनाल्ड को टीम का अंतरिम कोच बनाये जाने की जानकारी दी। मैक्डोनाल्ड इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच थे।

ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 विश्व कप और एशेज में दर्ज की जीत

जस्टिन लैंगर के साथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। 2019 में ही इंग्लैंड में एशेज को बरकरार रखा। इसके बाद लैंगर के नेतृत्व में टी-20 विश्व कप 2021 संस्करण जीता और घरेलू एशेज 2021-22 में इंग्लैंड की टीम को 4-0 से हराया।

Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई टीम अब श्रीलंका के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए एक्शन में दिखेगी। यह सीरीज 11 फरवरी से शुरू होगी। पहले दो मैच सिडनी में खेले जाएंगे। जबकि तीसरा मैच कैनबरा में होगा। इसके बाद आखिरी के दो टी-20 मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित होंगे।

Australia Cricket News General News