Advertisment

मेगा ऑक्शन के लिए PSL को बीच में छोड़कर भारत आएंगे एंडी फ्लावर

मुल्तान सुल्तान के मुख्य कोच एंडी फ्लावर पीसीएल में अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं रहेंगे। वह इंडियन टी-20 लीग के मेगा ऑक्शन के लिए रवाना होंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Andy Flower.

Andy Flower.

पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान ने अभी तक चार मुकाबले खेले हैं और चारों में उसे जीत हासिल हुई है। टीम अगर इसी तरह प्रदर्शन करती रही तो नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम भी बन सकती है। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज व विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने मुल्तान सुल्तान का शानदार तरीके से नेतृत्व किया है।

Advertisment

हालांकि, भले ही गत चैंपियन मुल्तान सुल्तान को टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा हो, लेकिन अचानक उसे एक झटका लगा है। टीम के मुख्य कोच एंडी फ्लावर अपने प्रतिबद्धता के कारण पीसीएल में उपलब्ध नहीं रहेंगे। वह इंडियन टी-20 लीग के मेगा ऑक्शन के लिए रवाना होंगे, जो 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में आयोजित होगा।

लखनऊ फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच हैं एंडी फ्लावर

पीएसएल 2022 के समाप्त होने के बाद जिम्बावे के पूर्व बल्लेबाज इंडियन टी-20 लीग 2022 पर फोकस करेंगे। इंडियन टी-20 लीग के 27 मार्च से शुरू होने की संभावना है। नई फ्रेंचाइजी लखनऊ ने एंडी फ्लावर को बतौर मुख्य कोच टीम में शामिल किया। इसलिए वह मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ेंगे। इसका मतलब है कि वह अस्थायी रूप से मुल्तान सुल्तान के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

Advertisment

16 फरवरी से पहले दोबारा टीम से जुड़ने की उम्मीद

हालांकि, क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्टों के अनुसार एंडी फ्लावर वर्चुअली उपलब्ध होंगे और 13 फरवरी को पाकिस्तान लौट आएंगे। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि मौजूदा चैंपियन कम से कम 10 दिनों तक बिना मुख्य कोच के खेलेगा। हालांकि मुश्ताक अहमद और अन्य कोच उनके नहीं रहने पर टीम का मार्गदर्शन करेंगे।

वहीं 16 फरवरी को कराची किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले मुख्य कोच एंडी फ्लावर के मुल्तान सुल्तान के साथ दोबारा जुड़ने की उम्मीद है। टूर्नामेंट में मुल्तान सुल्तान ने अभी तक चार मुकाबले खेले हैं और चारों में जीत हासिल की है। इसके कारण वह 8 अंकों के साथ अंकतालिक में टॉप पर है। उसका नेट रन रेट +0.620 है। मुल्तान सुल्तान का अगला मैच शनिवार 5 फरवरी को पेशावर जाल्मी के खिलाफ होगा।

Cricket News General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 PAKISTAN SUPER LEAGUE Multan Sultan