'पार्ट टाइम क्रिकेटर, फूल टाइम डांसर', लगातार खराब प्रदर्शन चलते गुस्साये फैन्स ने रियान पराग को सोशल मीडिया पर किया ट्रोल

रियान पराग के लगातार खराब प्रदर्शन से परेशान राजस्थान के फैन्स वो वजह जानना चाहते हैं जिसकी वजह से वह टीम में बने हुए हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
RIYAN PRAG

RIYAN PRAG

16 अप्रैल को आईपीएल 2023 का 23वां मुकाबला 2022 की दोनों फाइनलिस्ट राजस्थान रॉयल और गुजरात टाइटन्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। कप्तान संजू सैमसन और शिमरन हेटमायर की धमाकेदार पारियों की बदौलत राजस्थान गत विजेता गुजरात को 3 विकेट से हराने में कामयाब रही।

Advertisment

राजस्थान की बेहद खराब शुरुआत के बाद सैमसन और हेटमायर ने पारी को संभाला और जीत तक पहुंचाया। बहरहाल, राजस्थान रॉयल्स की बैटिंग लाइनअप काफी मजबूत नजर आती है। ऑलराउंडर रियान पराग को छोड़कर सभी खिलाड़ी टीम की जीत में अपना योगदान देते दिख रहें है, मगर पराग का बल्ला अब तक नहीं चला है।

आईपीएल में पराग का खराब प्रदर्शन जारी

फैन्स पराग को लगातार सोशल मीडिया पर खराब प्रदर्शन के बाद ट्रोल कर रहे हैं। कुछ फैन्स ने पराग की खिंचाई करते हुए कहा कि पता नहीं रियान पराग के पास राजस्थान की सहमालकिन शिल्पा शेट्टी का कोई वीडियो हैं क्या?, जो इतने खराब प्रदर्शन के बावजूद राजस्थान की प्लेइंग इलेवन का लगातार हिस्सा बना हुआ है।

अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा मैदान पर अपने डांस की वजह से सुर्खियों में रहने वाले पराग ने इस आईपीएल में खेले गए चारों मैचों में कुल मिलाकर 39 रन बनाए हैं। राजस्थान को जब-जब इनके प्रदर्शन की जरूरत थी, पराग बुरी तरह फ्लाप रहे।

Advertisment

17 अप्रैल को गुजरात के खिलाफ ओपनर्स के जल्दी आउट हो जाने के बाद मध्यक्रम को आकार मैच बचाना था। कप्तान संजू सैमसन और कैरिबियाई युवा शिमरन हेटमायर ने टीम की जीत के लिए संघर्ष दिखाया। लेकिन ऐसे मौके पर पराग बल्ले से नाकाम रहे और राशिद खान की गेंद पर मिलर को कैच थमाकर लौट गए।

पराग के इस प्रदर्शन से परेशान राजस्थान के फैन्स वो वजह जानना चाहते हैं जिसकी वजह से पराग टीम में बने हुए हैं। आखिर राजस्थान टीम की क्या मजबूरी हैं जो पराग के इतने घटिया प्रदर्शन के बावजूद टीम में लगातार बने हुए हैं। गुजरात के खिलाफ आउट होने के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर जमकर पराग को ट्रोल किया।

देखिए पराग के प्रदर्शन के बाद फैन्स के रिएक्शन

Advertisment
Gujarat Indian Premier League General News Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Riyan Parag Rajasthan