Advertisment

गलत आउट दिए जाने पर मैथ्यू वेड ने ड्रेसिंग रूम में निकाला गुस्सा, हेलमेट फेंका और जमीन पर बल्ला मारा

मैथ्यू वेड ने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 16 रन बनाए। इस दौरान पावरप्ले के आखिरी ओवर में वह एलबीडब्ल्यू हो गए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Matthew Wade. (Photo Source: Disney+Hotstar)

Matthew Wade. (Photo Source: Disney+Hotstar)

इंडियन टी-20 लीगा का 67वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां बैंगलोर के खिलाफ गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में बैंगलोर को हर हाल में जीत चाहिए और अगर वह मैच जीता है तो प्लेऑफ में जाने के लिए उसे किस्मत का साथ भी चाहिए।

Advertisment

इस बीच गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और तीसरे ओवर में शुभमन गिल 1 रन बनाकर वापस लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मैथ्यू वेड ने कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए। उन्होंने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 16 रन बनाए। इस दौरान पावरप्ले के आखिरी ओवर में वह एलबीडब्ल्यू हो गए।

दरअसल, पारी के छठे ओवर में ग्लेन मैक्सवेल की दूसरी गेंद पर मैथ्यू वेड ने स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की, हालांकि गेंद बल्ले पर नहीं आई और पैड से टकराई। गेंदबाज के साथ फील्डरों ने अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। इसके बाद वेड ने तुरंत डीआरएस का इस्तेमाल किया

ड्रेसिंग रूम में निकाला गुस्सा

Advertisment

हालांकि, रिप्ले में अल्ट्रा एज में गेंद कहीं भी बल्ले को टच होती हुई नहीं दिखाई दी। थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर को अपने फैसले पर कायम रहने के लिए कहा और इस तरह मैथ्यू वेड को वापस लौटना पड़ा। मैथ्यू वेड फैसले से बेहद निराश दिखे। यहां तक कि विराट कोहली ने भी वेड के प्रति सहानुभूति दिखाई। उन्होंने वेड के साथ बातचीत की, जब वह ड्रेसिंग रूम में वापस जा रहे थे।

यहां देखिए वीडियो-

 

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर अंपायर के फैसले से बिल्कुल भी सहमत नहीं दिखाई दिए और उन्होंने अपना गुस्सा ड्रेसिंग रूम में जाहिर किया। जैसे ही मैथ्यू वेड अंदर गए, उन्होंने अपना हेलमेट फेंक दिया और बल्ले को पटकना शुरू कर दिया। इसे देखकर फैंस हैरान रह गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन तकनीकी गलती से आउट करार दिए गए।

फिलहाल गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 168 रन बनाए हैं। हार्दिक पांड्या ने 62 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं डेविड मिलर ने 34 और साहा ने 31 रनों का योगदान दिया। बैंगलोर को अब जीत के लिए 169 रन बनाने होंगे।

 

Cricket News General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gujarat Matthew Wade Bangalore